व्यापार, डेस्क रिपोर्ट। अगर आप नई कार या नई बाइक खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो 1 जून के बाद आपको ज्यादा पैसे देने होंगे। दरअसल 1 जून, 2022 से नई कार और टू-व्हीलर वाहनों पर थर्ड पार्टी इंश्योरेंस का प्रीमियम बढ़ा दिया गया है। पिछले तीन वर्षों से प्रीमियम की रेट बढ़ाई नहीं गई थी। केंद्रीय सड़क परिवहन और हाइवे मंत्रालय ने बुधवार को अधिसूचना जारी कर बताया है कि नई दर लागू होने के बाद नए वाहनों की खरीदी पर इंश्योरेंस का प्रीमियम कितना बढ़ाकर देना होगा।
यह भी पढ़ें – Aadhar Card: UIDAI ने बताया ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका
टू- व्हीलर
केंद्रीय सड़क परिवहन और हाइवे मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार 150सीसी से ज्यादा की क्षमता वाले टू-व्हीलर के लिए 15% की दर से प्रीमियम में बढ़ोतरी कर दी गई है। 150सीसी से लेकर 350सीसी तक की बाइक की खरीदी पर अब इंश्योरेंस प्रीमियम 1,366 रुपये चुकाना होगी। 350सीसी से ज्यादा धमाकेदार इंजन वाली बाइक लेने पर थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस के लिए 2,804 रुपये देने होंगे।
यह भी पढ़ें – आखिर क्यों इन Bikes को ज्यादा खरीद रहे हैं भारतीय? जाने इसके पीछे की वजह
फोर – व्हीलर
1 जून से 1000सीसी तक की प्राइवेट कारों की खरीदी पर थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस की दर 2,072 रुपये से बढ़ाकर 2,094 रुपये हो गई है। वहीँ 1000सीसी से लेकर 1500सीसी तक की प्राइवेट कार की खरीदी पर एक साल के थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के लिए 3,221 रुपये के बजाय 3,416 रुपये चुकाने होंगे। लेकिन यदि आप 1,500सीसी से भी ज्यादा की इंजन क्षमता वाली कार खरीदते हैं तो आपको एक साल के थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के लिए अब 7,897 रुपये चुकाने होंगे। साल 2019-20 में इसके लिए 7,890 रुपये देने होते थे।