शानदार रही विशाल मेगा मार्ट और साई लाइफ साइंसेज की लिस्टिंग, निवेशकों को दिया शानदार रिटर्न

विशाल मेगा मार्ट और साई लाइफ साइंसेज ने अपने निवेशकों को शानदार तोहफा दिया है। 18 दिसंबर को दोनों कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग शानदार रही। विशाल मेगा मार्ट का आईपीओ 33.33 का प्रीमियम जबकि साई लाइफ साइंसेज का आईपीओ 18.4 फीसदी का प्रीमियम लेकर लिस्ट हुआ है।

Rishabh Namdev
Published on -

विशाल मेगा मार्ट और साई लाइफ साइंसेज ने शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री की है। 18 दिसंबर को दोनों कंपनी के शेयर बाजार में लिस्ट हुए और दोनों कंपनियों ने शानदार लिस्टिंग की है। इन दोनों कंपनियों के निवेशकों ने जमकर मुनाफा कमाया है। बता दें कि 11 दिसंबर को दोनों कंपनियों के आईपीओ खुले थे।

दरअसल विशाल मेगा मार्ट के शेयर 33.33 का प्रीमियम लेकर 104 रुपए पर लिस्ट हुए हैं। वही साई लाइफ साइंसेज का आईपीओ 18.4 फ़ीसदी की बढ़त लेकर 650 रुपए पर लिस्ट हुआ है। इन दोनों ही कंपनी के निवेशकों ने शेयरों में शानदार मुनाफा कमाया है। बता दें कि दोनों कंपनी का जीएमपी शानदार दिखाई दे रहा था।

Advertisements

विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ की शानदार लिस्टिंग

विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ पर नजर डाली जाए तो इस कंपनी का आईपीओ 11 दिसंबर को निवेशकों के लिए खोला गया था। 13 दिसंबर तक निवेशक इस आईपीओ में बोली लगा सकते थे। विशाल मेगा मार्ट के इस आईपीओ को कुल 27.28 गुना बंपर सब्सक्रिप्शन मिला था। बता दे कि कंपनी ने कोई भी नया शेयर इश्यू नहीं किया था। वहीं अब कंपनी ने 18 दिसंबर को लिस्टिंग के दौरान 33.33 का प्रीमियम कमाया है। कंपनी का इश्यू प्राइस 78 रुपए प्रति शेयर रखा गया था, जो कि अब 104 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।

कैसी रही साई लाइफ साइंसेज की लिस्टिंग?

वहीं साई लाइफ साइंसेज के आईपीओ पर नजर डाली जाए तो कंपनी का शेयर 11 दिसंबर से 13 दिसंबर के बीच निवेशकों के लिए खोला गया था। इस आईपीओ को निवेशको ने शानदार रिस्पांस दिया था और आईपीओ को अंतिम दिन तक कुल 10.26 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका था। कंपनी के आईपीओ के जरिए फ्रेश शेयर इश्यू किए गए थे, जिसका प्राइज बैंड 522 से 549 रुपए प्रति शेयर रखा गया था। वहीं कंपनी ने लिस्टिंग के दौरान 18.4 फीसदी की बढ़त लेकर 650 रुपए पर लिस्टिंग दी है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News