आजकल यह नाम फिर से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है क्योंकि जिम क्रैमर जो की सीएनबीसी का बड़ा नाम है उन्होंने चेतावनी दिए कि ट्रंप के द्वारा लगाए गए नए टैरिफ से सोमवार 7 अप्रैल 2025 को कुछ ऐसा हो सकता है जिसे शायद कभी कोई भी इन्वेस्टर ना देखना पसंद करें। आपको बता दे, दो दिन में ग्लोबल मार्केट पहले से 5 ट्रिलियन डॉलर डूबा चुका है।
आपको बता दे पिछले दो दिनों में अमेरिकी शेयर बाजार लगभग 9% तक गिर चुका है और इन्वेस्टर को 5 ट्रिलियन डॉलर की चपत लग चुकी है 1987 का ब्लैक मंडे ( black monday ) शेयर बाजार के इतिहास का बहुत ही कल दिन रहा है जिसे आज के समय से जोड़ा जाए तो ट्रंप द्वारा 10% का बेसलाइन टैरिफ और चीन पर लगाए गए 54% वहीं भारत पर 26% जैसे लगाए गए टैरिफ की वजह से ग्लोबल लेवल पर एक ट्रेड वॉर की आशंका बढ़ गई है और लोग डरे हुए हैं कि क्या इतिहास अपने आप को एकबार फिर दोहराएग??

ब्लैक मंडे ( black monday ) का मतलब और क्या हुआ था उसे भयानक सोमवार को
ब्लैक मंडे ( black monday ) वह कल दिन है जब शेयर बाजार एकदम से धड़ाम से गिर गया था सबसे मशहूर ब्लैक मंडे ( black monday ) 19 अक्टूबर 1987 था जब अमेरिका का डाउ जोन्स 508 पॉइंट नीचे आ गया था जो की 22.6% की गिरावट थी उसे दिन दुनिया भर के मार्केट में तबाही मच गई थी हांगकांग से लेकर लंदन तक सब कुछ डूब गया था उसे वक्त कंप्यूटर ट्रेडिंग और पैनिक सेलिंग ने आग में घी डाल दिया था आज फिर से यह नाम ट्रेंड कर रहा है क्योंकि जिम क्रैमर ने कहा एक ही ट्रंप के टैरिफ से ग्लोबल मार्केट में वैसा ही धमाका हो सकता है जिसे सुनकर सोशल मीडिया पर लोग इसकी बातें कर रहे हैं और पुराने ब्लैक मंडे ( black monday ) की कहानी शेयर कर रहे
सोशल मीडिया पर हंगामा और ग्लोबल मार्केट का कनेक्शन
सोशल मीडिया पर “ब्लैक मंडे ( black monday )” इसलिए ट्रेंड कर रहा है, क्यूंकि क्रैमर की चेतावनी ने सबके कान खड़े कर दिए हैं। ट्रम्प ने 2 अप्रैल को हर इंपोर्ट पर 10% टैरिफ और चीन पर 54%, इंडिया पर 26% जैसे बड़े टैरिफ की बात कही। इसके बाद 3 और 4 अप्रैल को डाउ जोन्स 9% से ज्यादा गिर गया, S&P 500 और नैस्डेक भी 10-11% नीचे लुढ़के। दो दिन में 5 ट्रिलियन डॉलर का नुकसान हो चुका है। लोग बोल रहे हैं कि अगर ट्रम्प ने अपने दोस्त देशों को छूट नहीं दी, तो ग्लोबल ट्रेड बिगड़ेगा, और सोमवार को मार्केट और नीचे जा सकता है। और सबकी नजर अब सोमवार पर टिकी है।
क्रैमर की वह भविष्यवाणिया जो बिल्कुल सही साबित हुई
क्रैमर ने 2023 में भी NVIDA पर एक बुलिश कॉल दिया था, जब उन्होंने यह कॉल दिया था उसे समय एनवीडीया का शेर $15 पर था लेकिन जनवरी 2025 तक NVIDA के शेर की प्राइस 150 डॉलर प्रति शेयर के करीब पहुंच गई है यानी की 10 गुना ज्यादा बढ़ गई है इससे पहले 2022 में भी क्रैमर ने बाजार में गिरावट की भविष्यवाणी की थी इसके बाद S&P 500 19% तक गिर गया था। इसके अलावा 2008 की गिरावट के समय पर क्रैमर ने 2009 में मार्केट में तेजी की बात कही थी इसके बाद S&P 500 23.5% की तेजी के साथ भागा था।