जनवरी में 18 लाख से अधिक अकाउंट को Whatsapp ने बैन किया, जाने वजह

Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। मेटा स्वामित्व वाली कंपनी का प्रोडक्ट Whatsapp ने इस साल जनवरी 2022 में 18 लाख से अधिक भारतीय अकाउंट पर प्रतिबंध लगाया है। मेटा कंपनी ने एक बयां जारी कर कहा कि महीने में औसतन 495 शिकायतें मिल रही थी। जिसकी वजह से इन ख़राब आचरण वाले एकाउंट्स को बंद किया गया है। साथ ही यह भी कहा कि उसने यह नए आईटी नियम 2021 के अनुपालन न करने के कारण इन एकाउंट्स पर कार्यवाही की गयी है।

यह भी पढ़ें – Neemuch News: लहसुन से भरी ट्रैक्टर ट्राली में जा घुसा कार चालक, एयरबैग खुलने से बची जान

वॉट्सऐप के प्रवक्ता ने बताया कि Whatsapp ने ‘आईटी नियम 2021 के अनुसार 2022 के लिए भी अपनी 8वीं मासिक रिपोर्ट प्रकाशित कर दी है। इस मासिक रिपोर्ट में जानकारी दी गयी है कि क्यों उसने इतने अधिक एकाउंट्स पर प्रतिबन्ध लगाए हैं। कंपनी ने कहा कि प्रकाशित किए गए रिपोर्ट में 1 से 31 जनवरी के बीच Whatsapp के दुरुपयोग का पता लगा। इस दुरूपयोग के कारण इन प्रतिबंधित खातों पर और उसकी संख्या पर प्रकाश डाला गया है। रिपोर्ट फितूर के द्वारा आप कम्प्लेन कर सकते हैं उसी के माध्यम से ज्यादातर शिकायतें मिल रही थी।

यह भी पढ़ें – Jabalpur News : आदेश की अवहेलना पर हाई कोर्ट सख्त, अधिकारियों को मिले निर्देश

Whatsapp प्रवक्ता ने कहा कि “Whatsapp एन्ड टू एन्ड एन्क्रिप्टेड मेसेजिंग की सेवाओं के लिए प्रतिबद्ध है। अगर इसका कोई दुरूपयोग करता है तो उसको ससपेंड कर दिया जायेगा। कंपनी ‘पिछले कई वर्षो से अपने उपयोगकर्ताओं को अपने प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित रखने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अन्य अत्याधुनिक तकनीक, डेटा वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों और प्रक्रियाओं को बेहतरीन करने में लगी हुई है।

यह भी पढ़ें – Russia Ukraine Crisis: इन ऑटोमोबाइल कंपनियों ने रूस में अपना परिचालन किया बंद

मेटा ने जनवरी में फेसबुक से 1.16 करोड़ और इंस्टाग्राम से 32 लाख से अधिक की सामग्री को हटा दिया है। नए आईटी नियम 2021 के तहत, 50 लाख से अधिक उपयोगकर्ताओं वाले प्लेटफॉर्म्स को मासिक अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करना अनिवार्य होगा।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News