MP Breaking News

Welcome

Sun, Dec 7, 2025

आपका PAN Card कहां कहां हो रहा है यूज? फटाफट ऐसे करें चेक, मिलेगी ये सारी डिटेल्स

Written by:Pooja Khodani
पैन कार्ड कहां कहां यूज हो रहा है या कोई इसका गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहा है, यह पता लगाने के लिए आपको किसी एजेंट या बैंक के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है बल्की आप किसी क्रेडिट ब्यूरो की वेबसाइट पर जाकर इसकी जानकारी पता कर सकते है। आईए जानते है पूरी प्रक्रिया.........
आपका PAN Card कहां कहां हो रहा है यूज? फटाफट ऐसे करें चेक, मिलेगी ये सारी डिटेल्स

भारत के नागरिकों के पास राशन कार्ड, ड्राईविंग लाइसेंस और आधार कार्ड के अलावा भी बहुत से दस्तावेजों का होना अनिवार्य होता है, इनमें से एक है पैन कार्ड । पैन कार्ड परमानेंट अकाउंट नंबर (Permanent Account Number- PAN) एक दस डिजिट का नंबर होता है जो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जारी करता है।पैन कार्ड एक भौतिक कार्ड है जिसमें आपका पैन के साथ-साथ नाम, जन्म तिथि, पिता या पति या पत्नी का नाम और फोटो होता है।इसका उपयोग बैंकिंग, आयकर रिटर्न फाइलिंग, और अन्य वित्तीय लेन-देन में किया जाता है।लेकिन आपने कभी सोचा है कि आपका PAN कार्ड कहां-कहां इस्तेमाल हो रहा है? कहीं कोई और तो इसका गलत फायदा नहीं उठा रहा? आईए जानते है इन सभी सवालों के जवाब…………..

ऐसे चेक करें कहां-कहां यूज हो रहा आपका PAN कार्ड

  • आपके पैन कार्ड पर लोन लिया गया है या नहीं इसके चेक करने के लिए आपको क्रेडिट ब्यूरो की वेबसाइट पर जाना होगा, क्योंकि CIBIL, Experian, Equifax और CRIF High Mark जैसे क्रेडिट ब्यूरो आपके नाम पर लिए गए सभी लोन और क्रेडिट कार्ड का रिकॉर्ड रखते है। आप उनकी वेबसाइट पर जाकर अपना PAN और मोबाइल नंबर प्रमाणित करके फ्री में क्रेडिट रिपोर्ट का अनुरोध कर सकते हैं।
  • इन वेबसाइट्स पर क्रेडिट रिपोर्ट या फ्री क्रेडिट स्कोर चेक करें का विकल्प मिलेगा जहां आपको नाम, जन्मतिथि, पता पैन कार्ड नंबर जैसी जानकारी भरनी होगी। इसके बाद आपको रिपोर्ट के लिए भुगतान करना पड़ सकता है या कुछ वेबसाइट्स फ्री ट्रायल भी देती हैं। तैयार रिपोर्ट में आप देख सकते है कि आपके नाम पर कौन-कौन से लोन, कौन-सा बैंक या संस्था, क्रेडिट कार्ड या अन्य वित्तीय खाते एक्टिवेट है।
  • अपनी रिपोर्ट को देखते समय, उन लोन या क्रेडिट कार्ड्स की जांच करें जिनके लिए आपने आवेदन ही नहीं किया था। गलत अकाउंट नंबर, अनजान ऋणदाता के नाम, या ऐसी नई ‘हार्ड इन्क्वायरीज’  जिन्हें आपने मंजूरी नहीं दी थी। यदि आपको कोई रिकार्ड या रिपोर्ट संदिग्ध एंट्री दिखती है तो संबंधित बैंक या फाइनेंस कंपनी से संपर्क कर सकते है। जरूरत पड़े तो पुलिस में FIR या साइबर क्राइम रिपोर्ट दर्ज करा सकते है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी इसकी जानकारी दे सकते है।

PAN के दुरुपयोग को कैसे रोकें?

आपके पैन कार्ड का कोई गलत इस्तेमाल ना कर सके, इसके लिए अपने PAN कार्ड नंबर को कभी भी अनजान साइटों, ऐप्स या व्हाट्सएप फॉरवर्ड पर शेयर न करें। किसी व्यक्ति के साथ भी अपना कार्ड नंबर शेयर ना करें। इसके अलावा पब्लिक में या बिना किसी जरूरी काम के किसी को न दें। बैंक अकाउंट्स के लिए मजबूत और अच्छे पासवर्ड का उपयोग करें। अपने PAN से जुड़े लोन या क्रेडिट आवेदनों के लिए SMS/ईमेल नोटिफिकेशन एक्टिवेट करें। यदि आपका PAN कार्ड खो जाता है, तो रिप्रिन्ट के लिए आवेदन करें और अगले कुछ महीनों में अपनी क्रेडिट रिपोर्ट को चेक करें।

चेक करें PAN कार्ड Aadhaar से लिंक है या नहीं

  • आयकर विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट (eportal.incometax.gov.in) या (incometaxindiaefiling.gov.in) पर जाएं।
  • आपको यहां पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।इसके बाद पैन और आधार नंबर भरें।
  • अब आपको लॉग-इन करने के लिए यूजर आईडी, पासवर्ड और डेट ऑफ बर्थ डिटेल्स देनी होगी।
  • स्क्रीन पर आए नोटिफिकेशन में आपको ‘Quick Links’ को सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आधार को चुनें और पैन नंबर और आधार नंबर टाइप करें।
  • अब चेकबॉक्स को सेलेक्ट करके कैप्चा दर्ज करें और सबमिट करें।
  • इसके बाद आपको आधार-पैन लिंक करने का कंफर्मेशन शो होगा।