अंबानी परिवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज में 50.33% हिस्सेदारी से 2023-24 में 3,322.7 करोड़ रुपये का डिविडेंड मिला। मुकेश ने पिछले चार साल से सैलरी नहीं ली, जबकि नीता, आकाश, ईशा और अनंत की कमाई उनके रोल और शेयर से होती है। ये परिवार न सिर्फ बिजनेस में लीडर है, बल्कि उनकी वेल्थ देश की जीडीपी का बड़ा हिस्सा है।
अंबानी का परिवार एशिया का सबसे अमीर खानदान है, जिसकी नेटवर्थ 8.45 लाख करोड़ रुपये है। रिलायंस इंडस्ट्रीज में उनकी 50.33% हिस्सेदारी से हर साल भारी डिविडेंड मिलता है, जो 2023-24 में 3,322.7 करोड़ रुपये था। मुकेश ने कोविड के बाद से सैलरी लेना बंद कर दिया, लेकिन नीता, आकाश, ईशा और अनंत अपने रोल्स से कमाई करते हैं। नीता रिलायंस फाउंडेशन चलाती हैं, जबकि बच्चे जियो, रिटेल और एनर्जी सेक्टर में एक्टिव हैं। इनकी डेली इनकम डिविडेंड और बिजनेस प्रॉफिट से मिलकर लाखों में है।

नीता अंबानी: बिजनेस और चैरिटी की क्वीन
नीता अंबानी रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन हैं और पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज की नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर थीं। 2023-24 में उन्होंने 2 लाख रुपये सिटिंग फी और 97 लाख रुपये कमीशन के तौर पर कमाए। उनकी नेटवर्थ 2,340 से 2,510 करोड़ रुपये के बीच है। डिविडेंड के हिस्से से उनकी डेली इनकम करीब 20-25 लाख रुपये हो सकती है। नीता ने मुंबई इंडियंस आईपीएल टीम और निता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर भी शुरू किया। उनकी चैरिटी पहल, जैसे हेल्थ और एजुकेशन प्रोग्राम, लाखों लोगों तक पहुंचती हैं। इसके अलावा, वो इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी की पहली भारतीय महिला मेंबर हैं, जो उनकी ग्लोबल प्रजेंस दिखाता है।
आकाश और ईशा: जियो और रिटेल के न्यू लीडर
आकाश, रिलायंस जियो के चेयरमैन, और ईशा, रिलायंस रिटेल की लीडर, दोनों की सैलरी 5.4 करोड़ और 4.2 करोड़ रुपये सालाना है। डिविडेंड को मिलाकर उनकी डेली इनकम 15-20 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। आकाश की नेटवर्थ 3,300 करोड़ रुपये और ईशा की 800 करोड़ रुपये है। दोनों ने स्टैनफोर्ड और येल जैसे टॉप इंस्टीट्यूट्स से पढ़ाई की और अब रिलायंस के टेलिकॉम और रिटेल बिजनेस को न्यू हाइट्स दे रहे हैं। आकाश ने जियो को भारत का नंबर वन मोबाइल नेटवर्क बनाया, जबकि ईशा ने रिटेल में गैप और एड-ए-मम्मा जैसे ब्रांड्स के साथ डील्स साइन कीं।
अनंत अंबानी: एनर्जी सेक्टर का न्यू स्टार
अनंत अंबानी, रिलायंस के एनर्जी बिजनेस के डायरेक्टर, सालाना 4.2 करोड़ रुपये की सैलरी लेते हैं। उनकी नेटवर्थ 3,35,770 करोड़ रुपये के आसपास है, जो रिलायंस में उनकी 0.12% हिस्सेदारी से आती है। डिविडेंड से उनकी डेली इनकम 10-15 लाख रुपये हो सकती है। अनंत ने ब्राउन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की और अब रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स को लीड करते हैं, जैसे सोलर और ग्रीन एनर्जी। उनकी शादी राधिका मर्चेंट से 2024 में हुई, जिसे भारत का सबसे बड़ा वेडिंग इवेंट कहा गया। अनंत की हेल्थ जर्नी और चैरिटी में योगदान, जैसे रिलायंस फाउंडेशन के प्रोजेक्ट्स, उनकी प्रोफाइल को और स्ट्रॉन्ग करते हैं।
डिविडेंड का गेम-चेंजर रोल
अंबानी परिवार की असली कमाई का सोर्स रिलायंस इंडस्ट्रीज में उनकी 50.33% हिस्सेदारी है। 2023-24 में इस हिस्सेदारी से 3,322.7 करोड़ रुपये का डिविडेंड मिला, जो डेली बेसिस पर करीब 9 करोड़ रुपये बनता है। मुकेश, नीता, आकाश, ईशा और अनंत, हर एक के पास 0.12% शेयर हैं, जबकि मुकेश की मां कोकिलाबेन के पास 0.24% हिस्सा है। ये डिविडेंड परिवार की वेल्थ को बूस्ट करता है। इसके अलावा, रिलायंस के डायवर्सिफाइड बिजनेस, जैसे पेट्रोकेमिकल्स, टेलिकॉम और रिटेल, हर साल प्रॉफिट में इजाफा करते हैं। 2024 में रिलायंस का प्रॉफिट 9.5 बिलियन डॉलर था, जो परिवार की डेली इनकम को और बढ़ाता है।