Bank FD Rates: सेविंग के फिक्स्ड डिपॉजिट बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है। इसके अलग-अलग टेन्योर उपलब्ध होते हैं। ज्यादातर बैंक 7 दिन से लेकर 10 वर्ष तक तक की एफडी ऑफर कर करते है। वर्तमान में कई बैंक 400 दिन के एफडी पर आकर्षक ब्याज ऑफर कर रहे हैं। इन्टरेस्ट रेट 7% से भी अधिक है।
इस लिस्ट में देश के कई बड़े बैंक शामिल हैं। पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा भी आकर्षक ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं केनरा बैंक 444 दिनों के टेन्योर पर सामान्य नागरिकों को 7.25% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% ब्याज ऑफर कर रहा है।
एसबीआई की ब्याज दरें (SBI 400 Days FD)
देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक अपने 400 दिनों के स्पेशल स्कीम “अमृत कलश” पर अच्छा ब्याज दे रहा है। सामान्य नागरिकों के लिए इन्टरेस्ट रेट 7.10% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.60% है। वहीं 444 दिनों के डिपॉजिट पर सामान्य नागरिकों को 7.25% ब्याज मिल रहा है।
बैंक ऑफ बड़ौदा ब्याज दरें (BOB Fixed Deposit)
पब्लिक सेक्टर का बैंक ऑफ बड़ौदा भी 400 दिनों के एफडी पर आकर्षक ब्याज ऑफर कर रहा है। सामान्य नागरिकों के लिए इन्टरेस्ट रेट 7% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.50% है। ग्राहक 3 करोड़ रुपये से कम का निवेश कर सकते हैं।
पंजाब नेशनल बैंक (PNB FD Rates)
पब्लिक सेक्टर का पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) भी फिक्स्ड डिपॉजिट पर शानदार ब्याज दे रहा है। सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर 7.25% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.75% है। वहीं सुपर सीनियर सिटीजंस को 8.05% इन्टरेस्ट मिल रहा है।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Term Deposit)
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया भी इस लिस्ट में शामिल है। बैंक 399 दिनों के फिक्स्ड डिपॉजिट पर आकर्षक ब्याज दे रहा है। सामान्य नागरिकों के लिए इन्टरेस्ट रेट 7.25% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.75% है।