आज भारतीय शेयर बाजार में अवकाश नहीं रहेगा। शेयर बाजार का कारोबार तय समय पर ही शुरू किया जाएगा, यानी प्री ओपन ट्रेड सामान्य समय पर सुबह 9:00 बजे शुरू कर दिया जाएगा, जबकि बाजार का दिन का कारोबार तय समय पर 9:15 बजे शुरू कर दिया जाएगा। यानी 1 जनवरी 2025 को नए साल के अवसर पर शेयर बाजार में किसी भी प्रकार का अवकाश नहीं रहेगा।
बता दें कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में कारोबार तय समय पर ही शुरू किया जाएगा। आज सेंसेक्स और निफ्टी 50 सामान्य रूप से कारोबार करते हुए दिखाई देंगे। आज दोनों ही सेक्टोरल इंडेक्स में किसी भी प्रकार का अवकाश नहीं रहेगा।
NSE और BSE में होगा कारोबार
दरअसल NSE इंडिया द्वारा जारी आधिकारिक अवकाश कैलेंडर के मुताबिक 1 जनवरी 2025 का दिन सप्ताह के दिन पड़ रहा है, जिसके चलते इस दिन कारोबार बंद नहीं रहेगा और तय समय पर ही कामकाज किया जाएगा, जिसके चलते शेयर बाजार प्री ओपन मार्केट सुबह 9:00 शुरू कर दिया जाएगा, जबकि दिन का बाजार सुबह 9:15 बजे ही शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही बाजार की क्लोजिंग 3:30 पर ही की जाएगी। दरअसल कई लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा था कि क्या नए साल पर भारतीय शेयर बाजार बंद रहेगा? लेकिन ऐसा नहीं है, भारतीय शेयर बाजार आज सही समय पर ही कामकाज करेगा।
बंद रहेगा अमेरिका का बाजार?
जानकारी दे दें कि भारतीय शेयर बाजार सोमवार से शुक्रवार तक कारोबार करता है। हालांकि सप्ताह के बीच में नेशनल हॉलिडे आने पर इसे बंद रखा जाता है, लेकिन न्यू ईयर की तारीख पर कोई भी नेशनल हॉलिडे नहीं है, जिसके चलते इसमें कारोबार देखने को मिलेगा। शेयर बाजार का समय 9:15 बजे से 3:30 बजे तक किया जाता है। नियमित कारोबारी दिनों में भी इसी समय पर बाजार कामकाज करता है, जो की प्री ओपन मार्केट सुबह 9:00 बजे से 9:15 के बीच आयोजित किया जाता है, जबकि अमेरिका के शेयर बाजार नए वर्ष के चलते बंद है। अमेरिका के शेयर बाजार में किसी भी प्रकार का कारोबार 1 जनवरी को नहीं किया जाएगा। हालांकि 2 जनवरी से तय समय पर ही अमेरिका के बाजारों का कारोबार शुरू होगा।