MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

इस कंपनी ने अपने निवेशकों को दी बड़ी खुशखबरी! इतने प्रतिशत डिविडेंड का किया ऐलान

Written by:Rishabh Namdev
Published:
आईटी सर्विस कंपनी विप्रो लिमिटेड ने पहली तिमाही में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। अब इससे खुश होकर कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड का ऐलान कर दिया है। यह डिविडेंड ₹6 प्रति शेयर के हिसाब से दिया जाएगा। चलिए इसके बारे में हम पूरी जानकारी दे रहे हैं।
इस कंपनी ने अपने निवेशकों को दी बड़ी खुशखबरी! इतने प्रतिशत डिविडेंड का किया ऐलान

आईटी सर्विस कंपनी विप्रो लिमिटेड ने अपने शेयरहोल्डर्स को बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल, कंपनी ने FY26 की पहली तिमाही में धमाकेदार परफॉर्मेंस के बाद अब अपने शेयरहोल्डर्स को फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान कर दिया है। विप्रो ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए ₹6 प्रति शेयर के हिसाब से फाइनल डिविडेंड का निर्णय किया है। इस डिविडेंड के लिए 28 जुलाई 2025 की रिकॉर्ड डेट तय की गई है। जानकारी के मुताबिक, शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड का भुगतान 15 अगस्त 2025 तक कर दिया जाएगा।

अब इस डिविडेंड के ऐलान के साथ ही कंपनी के निवेशकों के चेहरे पर खुशी की लहर देखने को मिल सकती है। कंपनी ने बड़ी मात्रा में डिविडेंड का ऐलान किया है। बता दें कि लंबे समय से शेयरहोल्डर्स इसका इंतजार कर रहे थे।

जानिए कितने प्रतिशत का डिविडेंड मिलेगा?

दरअसल, डिविडेंड को लेकर कंपनी का कहना है कि 28 जुलाई 2025 तक कंपनी के जो भी शेयरहोल्डर हैं, उन्हें ₹2 की फेस वैल्यू वाले हर विप्रो शेयर पर ₹5 का डिविडेंड दिया जाएगा। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि कंपनी ने यह डिविडेंड छोटा-मोटा नहीं दिया है। कंपनी ने अपने निवेशकों को 250 प्रतिशत का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। ऐसे में यह खबर उन इन्वेस्टर्स के लिए बेहद खुशखबरी वाली है। वहीं, इसके ऐलान के बाद शुक्रवार को विप्रो लिमिटेड का शेयर 5.75 की तेजी लेकर ₹266.35 के स्तर पर बंद हुआ था। इससे समझा जा सकता है कि कंपनी के शेयरहोल्डर्स बेहद खुश हैं।

कंपनी के तिमाही प्रॉफिट पर नजर डालें

दरअसल, कंपनी के पहले तिमाही के प्रॉफिट पर नजर डाली जाए तो यह बेहद ही शानदार रहा। विप्रो आईटी ने फाइनेंशियल ईयर 2026 के जून क्वार्टर का रिजल्ट जारी कर दिया। अप्रैल-जून की तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट शानदार रहा, जो लगभग 9.87 प्रतिशत चढ़कर ₹3336.5 करोड़ तक पहुंच गया। वहीं, इसके पहले कंपनी ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में जानकारी दी कि कंपनी ने पिछली तिमाही में ₹3036.6 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया था। हालांकि, अब कंपनी के दूसरे छमाही में भी अच्छे नतीजे आने की उम्मीद जताई जा रही है।