Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

महंगाई ने छूए आसमान, मार्च माह में थोक महंगाई दर 14.55% पर पहुंची

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश की आम जनता को महंगाई ने एक और बड़ा झटका दिया है। प‍िछले द‍िनों खुदरा महंगाई ने 17 महीने का र‍िकॉर्ड तोड़ने के बाद अब थोक महंगाई दर ने आसमान छू लिए है। सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार मार्च में थोक मूल्य सूचकांक दर (WPI Inflation) बढ़कर 14.55 प्रत‍िशत के स्‍तर पर पहुंच गई है। इससे पहले ये इस साल फरवरी में 13.11% पर थी।

यह भी पढ़े…गाय भैंस पालने के लिए लेना होगा अब लाइसेंस, जाने राज्य के शहरी इलाके के नए नियम


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”