भारती एयरटेल ने अपने म्यूजिक सेक्टर से बाहर निकलने का एक बड़ा और चौंकाने वाला निर्णय लिया है। दरअसल कंपनी ने अपने प्रसिद्ध म्यूजिक ऐप Wynk Music को बंद करने का ऐलान किया है। जानकारी के मुताबिक यह निर्णय उस समय लिया गया है जब एयरटेल ने Apple Music के साथ एक महत्वपूर्ण साझेदारी की है। ऐसे में इस समझौते के तहत, एयरटेल अब अपने ग्राहकों को Apple Music और Apple TV के कंटेंट की सुविधा प्रदान कर सकती है।
दरअसल Wynk Music ऐप, जिसे एयरटेल ने म्यूजिक स्ट्रीमिंग सेवा के रूप में पेश किया था, जल्द ही बंद होने वाला है। जानकारी के अनुसार एयरटेल ने यह निर्णय लिया है कि वह म्यूजिक व्यवसाय में आगे नहीं बढ़ेगी, इसलिए Wynk Music को बंद करने का बड़ा कदम उठाया गया है।
नहीं जाएगी किसी भी कर्मचारी की नौकरी
हालांकि, दूसरी और कंपनी ने यह स्पष्ट किया है कि Wynk Music के बंद होने से किसी भी कर्मचारी की नौकरी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। दरअसल एयरटेल के प्रवक्ता ने बताया है कि Wynk के सभी कर्मचारियों को कंपनी में अन्य भूमिकाओं में स्थानांतरित किया जाएगा। बता दें कि इस फैसले के बाद चर्चा हो रही थी कि एयरटेल द्वारा लिए गए इस निर्णय से कई कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है, हालांकि ऐसा नहीं होगा।
Apple Music के साथ नया समझौता
जानकारी के अनुसार भारती एयरटेल ने हाल ही में Apple Music के साथ एक नया करार किया है। दरअसल इस समझौते के तहत, एयरटेल अपने iPhone उपयोगकर्ताओं को विशेष ऑफर्स के माध्यम से म्यूजिक सेवाएं प्रदान करेगी। वहीं यह कदम एयरटेल की रणनीतिक योजना का हिस्सा भी है, इसके द्वारा कंपनी अपने म्यूजिक व्यवसाय को Apple के सहयोग से और अधिक विस्तार देने की कोशिश कर रही है। Wynk Music ऐप को अगले कुछ महीनों में धीरे-धीरे बंद किया जाएगा, और इसके बाद एयरटेल अपने ग्राहकों को Apple Music के जरिए म्यूजिक कंटेंट उपलब्ध कराएगी।
एयरटेल Xstream पर भी मिलेगा अब Apple TV का कंटेंट
दरअसल इस समझौते के तहत, एयरटेल अपने Xstream प्लेटफॉर्म पर Apple TV का कंटेंट भी पेश करेगी। एयरटेल के प्रवक्ता के मुताबिक, इस साल के अंत तक Airtel Xstream के यूजर्स को Apple TV के लोकप्रिय शो और फिल्मों का आनंद मिल सकेगा। हालांकि, यह सुविधा केवल Airtel Premium Wi-Fi और पोस्टपेड कनेक्शन के ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी। यह विशेष ऑफर खासतौर पर भारतीय बाजार के लिए तैयार किया गया है।