Hindi News
Sun, Jan 11, 2026

इन आसान तरीकों से कर सकते हैं आप गाड़ी के FASTag को डिएक्टिव, देखें

Published:
Last Updated:
इन आसान तरीकों से कर सकते हैं आप गाड़ी के FASTag को डिएक्टिव, देखें

How To Deactivate Paytm FASTag Account: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (NHAI) की टोल कलेक्शन यूनिट इंडियन हाईवेज मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (IHMCL) ने यूजर्स को यूजर्स को पेटीएम पेमेंट बैंक से फास्ट टैग न खरीदने की सलाह दी है। साथ ही की 32 अन्य अधिकृत बैंकों की लिस्ट जारी की है, जिससे यूजर्स फास्ट टैग खरीद सकते हैं। 15 मार्च से बाद पेटीएम पेमेंट बैंक पर यूजर्स फास्ट टैग नहीं खरीद पाएंगे। ऐसे में यूजर्स को यह चिंता सता रही है कि वह अपने पुराने फास्ट टैग अकाउंट को कैसे बंद कर सकते हैं या फिर रिफंड के लिए क्या करें?

ऐसे क्लोज करें अपना पेटीएम फास्ट टैग अकाउंट

  • आप दो अलग-अलग तरीकों से पेटीएम फास्ट टैग अकाउंट को बंद कर सकते हैं। पेटीएम ऐप के प्रोफाइल आइकन पर जाएं। यहाँ दिए गए “Help And Support” के ऑप्शन पर क्लिक करें। “Banking Services And Payments” सेक्शन में जाकर FASTag का ऑप्शन चुनें। पेटीएम सपोर्ट एग्जीक्यूटिव के साथ चैट करने के लिए “Chat with us” के विकल्प का चुनाव करें। पेटीएम सपोर्ट एग्जीक्यूटिव से अकाउंट को डीएक्टिवेट करने की मांग करें। इसके बाद आपका अकाउंट बंद हो जाएगा।
  • आप एक कॉल से ही खाते को बंद करवा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले 1800 120 4210 पर कॉल करें। फास्ट टैग पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और टैग आईडी/व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें। इसके बाद पेटीएम कस्टम सपोर्ट एजेंट आपके संपर्क में आएंगे। उनसे अकाउंट बंद करने की मांग करें।

तीन तरीकों से खरीद सकते हैं नया फास्ट टैग

  • पहला तरीका:- बैंक ऑफ़ बड़ौदा, एयरटेल पेमेंट बैंक, इलाहाबाद बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, यस बैंक समेत IHMCL द्वारा सुझाए गए 32 बैंकों से आप फास्ट टैग खरीद सकते हैं।
  • दूसरा तरीका:- “MY FASTag App” पर जाकर “Buy FASTag” के ऑप्शन पर क्लिक करें। फ्लिपकार्ट/Amazon और अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइट का ऑप्शन मिलेगा। किसी एक चुनें। फास्टटैग को खरीद यह आपसे पास डिलीवर हो जाएगा।
  • तीसरा तरीका:- फास्ट टैग को एक्टिव करने के लिए “MY FASTag App” पर जाएं “Active FASTag” के लिंक पर क्लिक करें। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को चुनें। फास्ट टैग आईडी और अपने गाड़ी की जानकारी दर्ज करें और फास्ट टैग को एक्टिव करें।