MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

एक साल के FD पर मिलेगा 8% से ज्यादा रिटर्न, ये 3 प्राइवेट बैंक हैं बेस्ट ऑप्शन, यहाँ देखें पूरी लिस्ट 

Published:
कई प्राइवेट बैंक एक साल के एफडी पर आकर्षक ब्याज ऑफर कर रहे हैं। 8% से अधिक इन्टरेस्ट रेट है। आइए जानें कौन-सा बैंक कितना रिटर्न ऑफर कर रहा है?
एक साल के FD पर मिलेगा 8% से ज्यादा रिटर्न, ये 3 प्राइवेट बैंक हैं बेस्ट ऑप्शन, यहाँ देखें पूरी लिस्ट 

Bank FD Rates: बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए अलग-अलग टेन्योर ऑफर करते हैं। सभी की ब्याज दरें भी अलग होती है। ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से 7 दिन से लेकर 10 साल तक कोई भी टेन्योर चुन सकते हैं। जो लोग कम समय में अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं, उनके लिए एक साल की एफडी बहटर्न ऑप्शन बन सकती है।

वर्तमान में कई ऐसे प्राइवेट बैंक हैं, जो एक साल के एफडी पर आकर्षक ब्याज दे रहे हैं। इनमें से कई बैंक तो 8% से अधिक रिटर्न दे रहे हैं। इस लिस्ट में बंधन बैंक और डीसीबी बैंक समेत कई बैंक शामिल हैं। वहीं देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक एक साल के टेन्योर पर 6.60% तक ब्याज ऑफर कर रहा है।

बंधन बैंक (Bandhan Bank) 

प्राइवेट सेक्टर का यह बैंक सामान्य नागरिकों को एक साल के एफडी पर 8.05% ब्याज ऑफर कर रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को 8.55% ब्याज मिल रहा है। इन्टरेस्ट रेट 13 सितंबर 2024 से प्रभावी है।

डीसीबी बैंक (DCB Bank 1 Year Fixed Deposit)

डीसीबी बैंक भी एक साल के फिक्स्ड डिपॉजिट पर अच्छा ब्याज ऑफर कर रहा है। 12 महीने से लेकर 15 महीने से कम के टेन्योर पर सामान्य नागरिकों को 7.50% और वरिष्ठ नागरिकों को 8% ब्याज मिल रहा है। सुपर सीनियर सिटीजंस के लिए इन्टरेस्ट रेट 8.25% है।

इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank)

यह प्राइवेट सेक्टर बैंक एक साल के एफडी पर आकर्षक रिटर्न ऑफर कर रहा है। 1 साल से लेकर 1 साल 3 महीने से कम के टेन्योर पर सामान्य नागरिकों को 7.75% ब्याज मिल रहा है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए इन्टरेस्ट रेट 8.25% है।