रिलायंस इंडस्ट्रीज की फिनटेक कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड और ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने पिछले कुछ समय में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी के शेयर लगातार निवेशकों को मुनाफा दे रहे हैं, जिसके चलते अब दोनों शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी इंडेक्स में शामिल हो सकते हैं। दरअसल, संभावना जताई जा रही है कि फरवरी में निफ्टी 50 में दोनों को शामिल किया जा सकता है।
हालांकि, इस दौरान यह तय किया जाएगा कि किस कंपनी को बाहर करके इन शेयरों को इस सूची में जोड़ा जाए, जबकि इसकी घोषणा 31 मार्च को की जाएगी। दरअसल, ऑनलाइन फूड कंपनी जोमैटो के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि हो सकती है।
किसे किया जाएगा बाहर?
जेएम फाइनेंशियल की रिपोर्ट की मानें तो जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और जोमैटो को भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड की जगह निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल किया जा सकता है। दरअसल, दोनों कंपनियों में निफ्टी 50 में $620 मिलियन और $607 मिलियन का इनफ्लो होने की संभावना जताई जा रही है। इससे पहले नुवामा अल्टरनेटिव और क्वांटिटेटिव रिसर्च ने भी जोमैटो को निफ्टी इंडेक्स में शामिल होने की संभावना जताई थी।
नुवामा अल्टरनेटिव की रिपोर्ट में अंतर
नुवामा अल्टरनेटिव और क्वांटिटेटिव रिसर्च ने पिछले साल एक इंटरेस्ट बेंचमार्क इंडेक्स में जोमैटो के शामिल होने की भविष्यवाणी की थी। हालांकि, जेएम फाइनेंशियल और नुवामा अल्टरनेटिव की रिपोर्ट में अंतर है। नुवामा की रिपोर्ट में ब्रिटानिया की जगह आयशर मोटर्स लिमिटेड को हटाकर जोमैटो को शामिल करने की बात कही गई थी, जबकि दोनों रिपोर्टों में BPCL को समान रखा गया है। अब देखना होगा कि 31 मार्च को कौन सा निर्णय आता है। वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल होने की खबर के बाद से ही जोमैटो में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है।