ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। दरअसल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के साढे तीन साल बाद ही अब शेयर सेंसेक्स में शामिल होने जा रहा है। यानी कंपनी बीएससी के टॉप 30 शेयर्स में शामिल होने जा रही है। जानकारी के अनुसार जोमैटो 30 शेयरों में जेएसडब्ल्यू स्टील की जगह शामिल होने वाला है। यह जोमैटो के निवेशकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। बता दें कि 23 दिसंबर 2024 से सेंसेक्स में जोमैटो का ट्रेड किया जाएगा।
दरअसल एशिया इंडेक्स प्राइवेट लिमिटेड ने बीएससी के इंडेक्सों का पुनर्गठन करने का निर्णय लिया है। इसमें बीएसई सेंसेक्स 30 और बीएसई सेंसेक्स 50 में जोमैटो को शामिल किया जा रहा है। बता दें कि जोमैटो को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुए महज 3:30 साल का समय हुआ है।
76 रुपए से 264 रुपए पर पहुंचा
जोमैटो का आईपीओ 2021 में बाजार में आया था। आईपीओ में निवेशकों ने जमकर इंटरेस्ट दिखाया था। वहीं निवेशकों की उम्मीद पर खरा उतरते हुए जोमैटो के शेयर ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया। इसकी ग्रोथ के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो 76 रुपए से इशू होने वाला जोमैटो अब 264 रुपए पर पहुंच गया है। यानी निवेशकों को इस शेयर ने ढाई सौ फीसदी का रिटर्न दिया है। 2024 में जोमैटो के स्टॉक ने 300 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। वहीं इस उपलब्धि के चलते यह सेंसेक्स के टॉप 30 शेयर में शामिल हो गया है।
23 दिसंबर से जोमैटो सेंसेक्स में ट्रेड करेगा
जानकारी दे दें कि सेंसेक्स में शामिल होने के बाद 23 दिसंबर से जोमैटो सेंसेक्स में ट्रेड करेगा। शेयर बाजार बंद होने के बाद एक इंडेक्स प्राइवेट लिमिटेड बीएसई ने इंडेक्सों का पुनर्गठन किया। जिसमें जोमैटो को 30 शेयरों में शामिल किया गया। इसके साथ ही उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द ही इसे एनएससी के निफ्टी 50 में भी शामिल किया जा सकता है। यदि ऐसा होता है तो यह इस स्टॉक के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। ब्रोकरेज फार्म जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) ने एक रिपोर्ट में भविष्यवाणी की है कि जल्द ही जोमैटो को निफ्टी 50 में शामिल किया जा सकता है।