इंडियन एयरफोर्स ने जारी किया अग्निवीर की लिखित परीक्षा का रिजल्ट, यहां करे चैक

Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। सेना में भर्ती किए लिए लाई गई अग्निवीर योजना के तहत भारतीय वायुसेना द्वारा आयोजित की गई लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। उम्मीदवार अपना रिजल्ट और सेलेक्‍शन स्‍टेटस आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर चेक कर सकते हैं। रिजल्‍ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग-इन करना होगा। रिजल्‍ट चेक करने का डायरेक्‍ट लिंक नीचे दिया गया है।

आधिकारिक वेबसाइट पर जारी अधिसूचना के मुताबिक, “24 जुलाई 2022 से 31 जुलाई 2022 तक आयोजित ऑनलाइन अग्निवीरवायु इंटेक 01/2022 के लिए रिजल्‍ट जारी कर दिया गया है और इसे वेबसाइट पर कैंडिडेट लॉगिन सेक्‍शन में देखा जा सकता है। इसके अलावा, सभी शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को SMS और ईमेल के माध्‍यम से जानकारी दी जा रही है।”

ऐसे करें डाउनलोड

स्‍टेप 1: एयरफोर्स अग्निपथ की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे
स्‍टेप 2: होमपेज पर कैंडिडेट्स लॉगिन पर क्लिक करे
स्‍टेप 3: उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालकर लॉगिन करें
स्‍टेप 4: अपनी प्रोफाइल में रिजल्‍ट के टैब पर क्लिक करें
स्‍टेप 5: रिजल्‍ट चेक करें और अपने पास सेव कर लें

रिजल्ट जानने के लिए यहां क्लिक करें

आपको बता दे, भारतीय वायु सेना द्वारा 24 जुलाई 2022 को ‘अग्निपथ योजना’ के तहत परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को PSL राउंड के लिए बुलाया जाएगा जो 01 दिसंबर 2022 को आयोजित किया जाएगा।


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News