AILET 2024 Admit Card: ऑल इंडिया लॉ प्रवेश परीक्षा (AILET) 2024 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी है। AILET 2024 परीक्षा के लिए नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली (NLU, Delhi) का एडमिट कार्ड 20 नवंबर 2023 को जारी किया जाएगा। AILET 2024 परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट nationallawuniversitydelhi.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
इस तारीख को आयजित होगी परीक्षा
आधिकारिक नोटिफिकेशन के आधार पर AILET की तरफ से नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली में 2024-25 में प्रवेश के लिए 10 दिसंबर 2023 को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। वहीं इस परीक्षा का आयोजन सुबर 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा। इस परीक्षा के माध्यम से नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली में बीए एलएलबी (ऑनर्स), एलएलएम और पीएचडी में प्रवेश लिया जाता है।
परीक्षा पैटर्न
AILET 2024 परीक्षा के लिए बीए एलएलबी और एलएलएम की परीक्षा की अवधि दो घंटे होगी। जिसमें बीए एलएलबी में 150 प्रश्न और एलएलएम में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं पंजीकृत उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर लें।
ऐसे करें डाउनलोड
- पंजीकृत अभ्यर्थी सबसे पहले राष्ट्रीय विधि विश्विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर AILET 2024 एडमिट कार्ड पर क्लिक करें
- अपनी लॉग इन आईडी और पॉसवर्ड को डालें।
- एडमिट कार्ड खुलने के बाद उसका प्रिंट आउट निकाल लें।