डिजिटल डेस्क,भोपाल। जो लोग टीचींग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है। उनके लिए हम एक अच्छी खबर ले कर आए है। यूपी के बरेली में स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल में पीआरटी, पीजीटी, टीजीटी, क्लर्क समेत कई पदों पर वैकेंसी निकली गई है। बता दें की यह स्कूल भारत के हर राज्य और जिले में होते है , साथ ही इनकी बहुत मान्यता भी होती है। इच्छुक लोग आवेदन ऑफलाइन मोड से कर सकते है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 मार्च 2021 है।
पदों के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और पाए पूरी जानकारी-
http://www.armypublicschoolbly.com/Advertisement%20%20Edn%20Qualification.pdf
पदों का ब्योरा इस प्रकार है
पीजीटी – फिजिक्स, केमिस्ट्री, हिन्दी, इकोनॉमिक्स, ज्योग्राफी
टीजीटी – हिंदी, इंग्लिश, मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री, ज्योग्राफी, संस्कृत, कंप्यूटर साइंस
हेल्थ वेलनेस टीचर काउंसलर – टीजीटी ग्रेड
पीआरटी
पीआरटी ( आर्ट एंड क्राफ्ट)
फिजिकल एजुकेशन टीचर ( पीईटी )
सुपरवाइजर एडमिनिस्ट्रेशन
एलडीसी
रिसेप्शनिस्ट
केमिस्ट्री लैब अटेंडेंट
कैसे करें आवेदन
– इच्छुक उम्मीदवार www.armypublicschoolbly.com पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड करें।
कैसे करे आवेदन
– आवेदन पत्र भरकर उसके साथ “Army Public School Bareilly” के फेवर में बनाया गया 100 रुपये का डीडी भी लगाएं। इसमे सेल्फ एड्रेस एनवलप (जिस पर 42 रुपये की स्टैंप लगी हो) भी अटैच करें।
– जिसके बाद इस पते पर भेजें – Principal Army Public School, Bareilly ( UP )