Bank Jobs: एसबीआई ने जारी किया नोटिफिकेशन, 50 पदों पर होगी भर्ती, 5 जून तक करें आवेदन
एसबीआई ने स्पेशल ऑफिसर पोस्ट पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उम्मीदवार bank.sbi पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
Bank Jobs: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशल ऑफिसर पदों के लिए नई अधिसूचना जारी की है। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार 5 जून तक आवेदन कर सकते हैं। असिस्टेंट जनरल मैनेजर, चीफ मैनेजर (पीएमओ लीड), चीफ मैनेजर (टेक आर्किटेक्ट), प्रोजेक्ट मैनेजर, मैनेजर, और डेप्यूटी मैनेजर के पद पर चयनित कैंडीडेट्स की नियुक्ति होगी।
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा। विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता और सैलरी भी अलग निर्धारित की गई है। जिसकी जानकारी आधिकारिक अधिसूचना में मिल जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार bank.sbi पर जाकर अधिसूचना देख सकते हैं। साथ ही आवेदन भी कर सकते हैं। जिन भी युवाओं को बैंक में नौकरु की तलाश है, उनके लिए यह सुनहरा अवसर है।
ऐसे करें आवेदन
संबंधित खबरें -
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट http://bank.sbi/careers पर जाएग।
- इन्टरनेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड के जरिए आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।
- अब हस्ताक्षर और फोटो को स्कैन करें और इसे रजिस्ट्रेशन पेज पर अपलोड करें।
- आवेदन फॉर्म अच्छे से भरने के बाद इसे सबमिट करें।
- एप्लीकेशन की पूरी प्रक्रिया को अच्छे से चेक करें।
- इस दौरान वेबसाइट पर दी गई गाइडलाइन का पालन करें।
- अब एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिन्टआउट निकाल कर रख लें।