NEET UG 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी रजिस्ट्रेशन में बड़ा बदलाव किया है। अब आवेदन के लिए उम्मीदवारों को APAAR ID का इस्तेमाल करना होगा। इतना ही नहीं परीक्षा और एप्लीकेशन के दौरान आधार आधारित सत्यापन भी किया जाएगा। इस संबंध में एनटीए ने नोटिस भी जारी किया है।
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने उम्मीदवारों के लिए एक सहज और पारदर्शी प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए उठाया है। इससे रजिस्ट्रेशन प्रोसेस भी आसान होगी। साथ ही परीक्षा की अखंडता बनी रहेगी।
नोटिस में एनटीए ने कहा, “शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार नीट यूजी 2025 के साथ अपार आईडी यानी स्वचालित स्थायी शैक्षणिक खाता रजिस्ट्री का एकीकरण सुनिश्चित किया जाना है। इस उद्देश्य का समर्थन करने के लिए कैंडिडेट्स को आवेदन और परीक्षा प्रक्रिया के दौरान अपने आपार आईडी के साथ-साथ आधार आधारित प्रमाणीकरण का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।”
रजिस्ट्रेशन के लिए आधार क्यों जरूरी? (NEET UG Registration)
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान आधार का इस्तेमाल करने से आवेदन प्रक्रिया आसान होगी। उम्मीदवारों की कई जानकारी ऑटोमेटिक अपलोड लोगों। जिससे गलतियों की संभावनाएं कम होगी। आधार बेस्ड टेक्नोलॉजी परीक्षा की दक्षता बेहतर होगी। अटेंडेंस वेरिफिकेशन प्रोसेस भी पहले से बेहतर होगा। इसके अलावा आधार वेरिफिकेशन से अभ्यर्थियों की विशिष्ट पहचान की जाएगी। उनके हितों की सुरक्षा भी होगी।
छात्र रखें इन बातों का ख्याल
आधार क्रेडेंशियल अपडेट करते समय आवेदक ध्यान रखें कि आधार विवरण खासकर नाम और जन्मतिथि दसवीं पासिंग सर्टिफिकेट से अनुसार हो। पहचान का डाटा भी शामिल होना चाहिए। फोटो अपडेटेड होनी चाहिए। पंजीकरण और परीक्षा के दौरान कोई समस्या न हो इसलिए उम्मीदवार आधार नामांकन केंद्र पर जाकर या ऑनलाइन अपना आधार अपडेट कर सकते हैं।
कब शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन?
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की तारीख ने संबंधित कोई घोषणा एनटीए ने नहीं की है। निर्धारित समय पर आवेदन शुरू होंगे। नीट यूजी परीक्षा की संभावित तारीख 4 मई 2025 है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि रजिस्ट्रेशन मार्च 2025 में शुरू होंगे। अपडेट्स के लिए नियमित तौर पर ऑफिशियल वेबसाइट https://neet.nta.nic.in/ विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।
2025011491