Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

छात्रों के लिए UGC की बड़ी तैयारी, ‘नवीन साक्षरता स्कीम’ से मिलेंगे क्रेडिट अंक, यूजीसी NET-JRF एडमिट कार्ड-CUET UG 2023 पर जानें बड़ी अपडेट

ugc discontinued mphil degree

UGC New Literacy Scheme-UGC NET-CUET UG 2023 : यूजीसी द्वारा बड़ी तैयारी की जा रही है। इसके तहत अब नया साक्षरता अभियान तैयार किया गया हैं। विश्वविद्यालय और उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले प्रत्येक छात्र को हर साल कम से कम पांच अनपढ़ लोगों को पढ़ाना जरूरी होगा। इसके लिए छात्रों को क्रेडिट इसको भी दिया जाएगा। जल्द यह उनके कोर्स में जुड़ेगा। इसके लिए साक्षरता स्कीम को लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।

नए साक्षरता स्कीम के लिए विस्तृत गाइडलाइन जारी

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा नए शैक्षणिक सत्र में सभी विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों में नई साक्षरता स्कीम को लागू किया जाएगा। इसके लिए विस्तृत गाइडलाइन भी जारी की जा रही है। वहीं प्रोजेक्ट वर्क और असाइनमेंट को इससे जोड़ने के लिए भी कहा गया है। इस स्कीम में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट दोनों ही तरह के कोर्स को शामिल किया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi