CBSE-CISCE Term-2 परीक्षा पर बड़ी अपडेट, डेटशीट जारी, मार्किंग स्कीम -सैंपल पेपर की नवीन लिस्ट

Kashish Trivedi
Published on -
ICAI exam 2022

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देशभर में जल्द ही CBSE-CISCE 10वीं-12वीं टर्म 2 परीक्षा (CBSE-CISCE term 2 ) आयोजित की जाएगी। इसके लिए जल्द ही डेटशीट जारी की जाएगी। वहीं टर्म 1 परीक्षा के रिजल्ट जल्द जारी किए जाएंगे। वहीं काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने ICSE और ISC सेमेस्टर 2 बोर्ड परीक्षा के लिए समय सारिणी जारी कर दी है। कक्षा 10 और 12 के छात्र परिषद की वेबसाइट cisce.org से संबंधित समय सारिणी की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं।

कक्षा 10 (ICSE) और कक्षा 12 (ISC) दोनों के लिए सेमेस्टर 2 की परीक्षाएँ 25 अप्रैल से शुरू होंगी। परीक्षाएँ कक्षा 10 के लिए 23 मई और कक्षा 12 के लिए 6 जून को समाप्त होंगी।ICSE परीक्षा हर दिन सुबह 11.00 बजे शुरू होगी और सभी पेपरों के लिए परीक्षा की अवधि 1.5 घंटे है। वहीं, ISC परीक्षा दोपहर 2.00 बजे शुरू होगी और परीक्षा की अवधि भी 1.5 घंटे है। पेपर को हल करने के लिए समय सारिणी में बताए गए समय के अलावा, प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi