बड़ी खबर, BPSC 70वीं प्रारंभिक परीक्षा स्थगित, नई तारीख घोषित, आयोग ने जारी किया नोटिफिकेशन 

बीपीएस 70वीं की तारीख घोषित हो चुकी है। बिहार लोक सेवा आयोग जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा।

Manisha Kumari Pandey
Published on -
bpsc 70th

BPSC 70th Exam Date: बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) ने सीसीई प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित कर दिया है। नई तारीख भी घोषित कर दी है। बीपीएससी ने ऑफिशियल वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी किया है।

नोटिस के मुताबिक अब एकाकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 17 नवंबर 2024 को होगा। इससे पहले परीक्षा 30 सितंबर 2024 को राज्य के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होने वाली थी। आयोग जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू कर सकता है। जल्द ही इस संबंध में डिटेल नोटिफिकेशन जारी होगा। उम्मीदवारों को अपडेट्स के लिए नियमित तौर पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।

800 पदों पर होगी भर्ती (BPSC 70th Number Of Vacancy)

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बीपीएससी 7वीं के तहत करीब 800 पदों पर भर्ती होगी। उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। किसी भी क्षेत्र में ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

बीपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम पैटर्न (BPSC Prelims Pattern)

बीपीएससी प्रारंभिक एग्जाम सीसीई परीक्षा का प्रथम चरण होता है। इसमें कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं। ऑफलाइन परीक्षा की अवधि 2 घंटे होती है। इसमें योग्यता अंक (Qualifying marks) करने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए पात्र होंगे।

जल्द शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया (BPSC CCE Application)

जल्द ही 70वीं बीपीएससी के लिए आवेदन शुरू होंगे। एप्लीकेशन पोर्टल खुलते ही उम्मीदवार www.bpsc.bih.nic.in  पर जाकर आवेदन कर पाएंगे। ग्रेजुएट या ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में पढ़ रहे छात्र आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष होती है। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलेगी।

bpsc 70th


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News