MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

Business Idea : मात्र ₹15000 लगाकर 3 महीने में कमा सकते हैं लाखों रुपए

Published:
Business Idea : मात्र ₹15000 लगाकर 3 महीने में कमा सकते हैं लाखों रुपए

करियर, डेस्क रिपोर्ट। (Business Idea) कोरोना महामारी के बाद बेरोजगारी की समस्या बहुत बढ़ गई है। ऐसे में यदि आप भी आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं तो एक बिजनेस आइडिया आपकी किस्मत बदल सकता है। मात्र ₹15000 लगाकर आप 3 महीने में लाखों की कमाई कर सकते हैं। इस बिजनेस के लिए केंद सरकार भी आपकी मदद करने को तैयार है। तो हुआ न यह डबल फायदे का सौदा। यह बिजनेस है तुलसी की खेती(Besil cultivation)के बारे में।

यह भी पढ़ें- NCL की खदान में भीषण आग, प्रोडक्सन कार्य में लगी करोड़ों की मशीन जलकर खाक

तुलसी, जो हिन्दू परंपरा में अति पूजनीय है, वही यह आपकी किस्मत भी चमका सकता है। दरअसल तुलसी के पौधे में बहुत से औषधीय गुण होते हैं। इसमें मौजूद यूजिनोल और मिथाइल सिनामेट का इस्तेमाल कैंसर जैसी गंभीर बिमारियों के इलाज के लिए होता है। यही कारण है कि बहुत सी औषधियाँ बनाने वाली कम्पनियों जैसे पतंजलि, डाबर और बैद्यनाथ में इनकी बहुत डिमांड है। जो इसकी फसल को खरीदती है। तुलसी के बीज और तेल का भी बहुत बड़ा मार्केट है।

यह भी पढ़ें- Mandi bhav: 19 मई 2022 के Today’s Mandi Bhav के लिए पढ़े सबसे विश्वसनीय खबर

मेडिसिनल गुण वाली तुलसी की खेती के लिए बलुई दोमट मिट्टी उपयुक्त होती है। 1 हेक्टेयर में मात्र ₹15000 लगाकर आप तुलसी उगा सकते हैं। जून –जुलाई के महीने में इसकी रोपाई होती है। नर्सरी तैयार करने के लिए 60 सेमी की दूरी पर क्यारी बनाकर पौधों को 30 सेमी की दूरी पर लगाया जाता है। 100 दिन में फसल कटाई के लिए तैयार हो जाती है। सबसे ख़ास बात यह है कि सरकार की ओर से इसके लिए आपको मदद भी मिलती है। यदि आपके पास खुद का खेत नहीं है तो आप कॉन्ट्रैक्ट पर भी खेती कर सकते हैं। आजकल बहुत सी कम्पनियां कॉन्ट्रैक्ट पर मेडिसिनल फार्मिंग करवा रही हैं।