MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

CA फाइनल सितंबर सेशन के लिए ICAI ने शुरू की नई सुविधा, नोटिस जारी, अभ्यर्थियों को होगा लाभ, तैयारी होगी आसान, जानें डिटेल

Published:
सीए फाइनल छात्रों के लिए फ्री वर्चुअल क्लासेस की सुविधा शुरू की गई है। इसकी मदद से उममीवर बेहतर तरीके से एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। इस दौरान उन्हें कई सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा?
CA फाइनल सितंबर सेशन के लिए ICAI ने शुरू की नई सुविधा, नोटिस जारी, अभ्यर्थियों को होगा लाभ, तैयारी होगी आसान, जानें डिटेल

AI Generated

सीए फाइनल सितंबर सेशन परीक्षा (CA Final September 2025) में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने लाइव वर्चुअल रिवीजनरी क्लासेस का ऐलान किया है। तारीख और समय भी घोषित हो चुका है। इसका लाभ अभ्यर्थी फ्री में उठा सकते हैं। यह सुविधा 14 मई से शुरू होगी।

इन वर्चुअल क्लास से छात्र ज़ूम मीटिंग के जरिए जुड़ सकते हैं। इसे परीक्षा केंद्रित दृष्टिकोण के हिसाब से डिजाइन किया गया है। कहीं भी और कभी भी उम्मीदवार इसका लाभ उठा सकते हैं। आईसीएआई के इस सुविधा से छात्रों को तैयारी में मदद मिलेगी।

रिवीजनरी क्लासेस की विशेषताएं

इन वर्चुअल कक्षाओं में नोट्स, असाइनमेंट, क्विज जैसी सुविधाएं भी मिलती है। छात्रों की शंका दूर करने के लियर खास इंटरैक्टिव डाउट रिजॉल्यूशन सेशन का भी आयोजन किया जाएगा। इतना ही कैंडीडेट्स को परीक्षा की तैयारी के लाइट मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाएगा। इस रिवीजनरी क्लासेस में प्रतिष्ठित फैकल्टी द्वारा पढ़ाया जाएगा। अनलिमिटेड रिकॉर्डेड लेक्चर का लाभ भी मिलेगा।

ये रहा शेड्यूल

बता दें अलग-अलग पेपर के लिए कक्षाओं का आयोजन दो शिफ्टों में होगा। पहली शिफ्ट सुबह 7 बजे से 10 बजे तक चलेगी। वहीं दूसरी शिफ्ट शाम 6 बजे से 9 बजे तक चलेगी। पेपर-1 फाइनेंशियल रिपोर्टिंग की कक्षा मॉर्निंग शिफ्ट में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को आयोजित होगी। इसकी शुरूआत 14 मई से हो जाएगी। पेपर-2 एडवांस्ड फाइनेंशियल मैनेजमेंट की क्लास 15 मई से मॉर्निंग शिफ्ट में मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को होगी। पेपर-3 एडवांस्ड, ऑडिटिंग, एश्योरेन्स एंड प्रोफेशनल एथिक्स के लिए क्षाएं 14 जून से शुरू होंगे, मॉर्निंग शिफ्ट में मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को इसका आयोजन किया जाएगा। वहीं पेपर 4 की क्षाएं 15 मई से शाम वाली शिफ्ट में मंगलवार और गुरुवार को आयोजित होगी। पेपर 5 की कक्षा 14 मई से शुरू होगी शाम वाली शिफ्ट में हर सोमवार और बुधवार को आयोजित की जाएगी।

कैसे उठाएं लाभ?

आईसीएआई ने रिवीजनरी क्लासेस को लेकर नोटिस जारी किया है। जिसमें लिंक भी शामिल है। उम्मीदवार बीओएस मोबाइल ऐप, बीओएस नॉलेज पोर्टल, आईसीएआई सीए यूटब चैनल और BOS मोबाइल ऐप FAQs के जरिए इसका लाभ उठा सकते हैं।