CA इंटर परीक्षा के अभ्यर्थी ध्यान दें, सितंबर सेशन के लिए 2 नई सुविधाएं शुरू, ICAI ने किया ऐलान, नोटिस जारी, देखें खबर 

आईसीएआई ने सीए इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए दो सुविधाएं शुरू की है। नोटिस भी जारी हो चुका है। जिसका लाभ उठाकर उम्मीदवार बेहतर तरीके से एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। 

इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने सीए इंटरमीडिएट सितंबर सेशन ने दो नई सुविधाओं का ऐलान किया है। लाइव वर्चुअल क्लास और मॉक टेस्ट से संबंधित नोटिस जारी किया गया है। यह कदम आईसीए ने अभ्यर्थियों के हित में उठाया है। ताकि वे बेहतर तरीके से एग्जाम की तैयारी कर सकें। तारीख और समय भी घोषित हो चुका है। ऑफिशियल वेबसाइट www.icai.org पर शेड्यूल उपलब्ध है।

सीए इंटर सितंबर सेशन परीक्षा (ICAI CA Intermediate September 2025) के लिए सीरीज-1 मॉक टेस्ट पेपर की शुरुआत 21 जुलाई से होगी। वहीं सीरीज-2 मॉक टेस्ट 4 अगस्त से शुरू होगा। फिजिकल और वर्चुअल दोनों मोड में  ये उपलब्ध होंगे। लाइफ वर्चुअल रिविजनरी क्लासेस दो सेशन में 8 जुलाई को हो रही है। इसके लिए छात्रों को किसी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा ।

मॉक टेस्ट के बारे में 

जो छात्र फिजिकल रूप से मॉक टेस्ट पेपर्स का लाभ उठाना चाहते हैं, वे अपने क्षेत्र के संबंध शाखाओं से संपर्क कर सकते हैं। यह सुविधा सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 1:00 बजे तक उपलब्ध रहेगा। प्रश्न और उत्तर को बीओएस नॉलेज पोर्टल या आईसीएआई बीओएस ऐप पर जाकर डाउनलोड कर सकते है। रजिस्ट्रेशन की लिंक स्टूडेंट एक्टिविटी पोर्टल पर एक्टिव होगी। प्रत्येक विषय का प्रश्न पत्र पर सुबह 9:30 बजे तक उपलब्ध होगा। 48 घंटे के भीतर आंसर की जारी की जाएगी।

86421bos-aps1013-mtp-series-I-II-sep2025-exam (1)

वर्चुअल लाइव क्लासेस का समय 

लाइफ वर्चुअल डिविजनरी क्लासेस दो सेशन में होगा। इन कक्षाओं का उद्देश्य छात्रों की मदद रिवीजन में करना है। साथ ही उनके कांसेप्ट को मजबूत करना है। इसका लाभ छात्र https://boslive.icai.org/index.php पर जाकर उठा सकते हैं। बीओएस मोबाइल ऐप और आईसीएआई यूट्यूब पर भी कक्षाएं उपलब्ध होगी। बता दें मॉर्निंग सेशन सुबह 7:00 से लेकर सुबह 9:00 बजे तक चलेगा। वहीं इवनिंग सेशन शाम 6:00 बजे से लेकर 8:30 बजे तक चलेगा। जूम क्लासेस से जुडने के लिए कोर्स, रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि इत्यादि जानकारी दर्ज करनी होगी।

86419bos-aps1013-live-virtual-revisionary-classes-sep2025-exams

About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News