IIM CAT 2024: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कलकत्ता रविवार को कॉमन एडमिशन टेस्ट का आयोजन करने जा रहा है। देशभर के विभिन्न शहरों में तीन शिफ्टों में परीक्षा आयोजित होगी। चयनित उम्मीदवारों का दाखिला एमबीए पाठ्यक्रम के लिए देशभर के अलग-अलग आईआईएम संस्थानों में होगा।
पहली शिफ्ट सुबह 8:30 बजे से लेकर 10:30 बजे तक चलेगी। दूसरी शिफ्ट दोपहर 12:30 बजे से लेकर 2:30 बजे तक होगी। वहीं अंतिम और तीसरी शिफ्ट शाम 4:30 बजे से शुरू होकर शाम 6:30 बजे तक चलेगी। आईआईटी कलकत्ता ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इसके बिना एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी। परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी जारी हो चुके हैं। जिसका पालन उम्मीदवारों को करना होगा।
इन दस्तावेजों को साथ रखें (IIM CAT Important Documents)
उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर A-4 साइज़ एडमिट कार्ड की हार्डकॉपी अपने साथ लें जाएं। ई-एडमिट कार्ड प्रतिबंधित होगा। वैध फोटो आईडी प्रूफ की आवश्यकता भी पड़ेगी। आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट इत्यादि चीजें अपने पास रख सकते हैं। अपलोड की गई फोटो को एडमिट कार्ड पर छिपकाएं। जिन उम्मीदवारों को असिस्टेंस की जरूरत हैं वे अपने साथ स्क्राइब एफ़िडेविट जरूर रखें।
इन बातों का रखें ख्याल (CAT Exam Day Guidelines)
- परीक्षा केंद्र पर 30-45 मिनट पहले पहुँचें।
- एडमिट कार्ड में दिए गए निर्देशों का पालन करें।
- अपने साथ पर्सनल स्टेशनरी न ले जाएं। एग्जाम अथॉरिटी द्वारा दिए गए वस्तुओं का इस्तेमाल करना होगा।
- मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, स्मार्टवॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस को ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
- खाने-पीनी चीजों, वॉलेट और बैग ले जाने की अनुमति भी नहीं होगी।
- परीक्षा के दिन बड़े बटन या पॉकेट वाले कपड़े न पहनें। हल्के वस्त्र धातन करें। मोटे सोल वाले जूते भी न फलनें। सनग्लासेस और मेटल ज्वेलरी को भी न पहनें।