MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

ये हैं देश के टॉप 5 एमबीए कॉलेज, जहां एडमिशन के लिए CAT 2025 स्कोर की जरूरत नहीं

Published:
Last Updated:
 आईआईएम कैट परीक्षा के रजिस्ट्रेशन 1 अगस्त से शुरू होंगे। यहाँ देश के कुछ ऐसे टॉप कॉलेजों के बारे में बताया गया है, जो बिना कैट स्कोर एडमिशन लेते हैं। स्टूडेंट्स के लिए ये बेस्ट विकल्प भी बन सकते हैं। 
ये हैं देश के टॉप 5 एमबीए कॉलेज, जहां एडमिशन के लिए CAT 2025 स्कोर की जरूरत नहीं

AI Generated Image

कॉमन एडमिशन टेस्ट यानि आईआईएम कैट परीक्षा (IIM CAT 2025) देश के सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। इसमें सफल होना हर किसी के बस की बात नहीं है। चयनित उम्मीदवारों को ही इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट में अलग-अलग एमबीए पाठ्यक्रम में दाखिला मिलता है। ऐसे कई कॉलेज हैं जो बिना कैट दाखिला लेते हैं। आईआईएम को भी टक्कर देते हैं। ऐसे ही संस्थानों के बारे में यहाँ बताया है, जो मैनेजमेंट एजुकेशन के लिए बेहतर विकल्प बन सकते हैं।

इन संस्थानों को पढ़ाई, फैकल्टी, प्लेसमेंट और अन्य सुविधाओं के लिए पूरे देश में जाना जाता है। कुछ कॉलेज खुद ही प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन करते हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर XLRI जमशेदपुर है, जो झारखंड में स्थित है। यह देश के सबसे पुराने बिजनेस स्कूलों में से एक है, जो अपने मैनेजमेंट एजुकेशन के लिए प्रसिद्ध है। स्टूडेंट को कई प्रोग्राम ऑफर करता है। इसमें दाखिला लेने के लिए जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (XAT) को क्वालीफाई करना जरूरी होता है। मैनेजमेंट की कैटेगरी में इसकी 2024 एनआरआईएफ रैंकिंग “9” थी।

SIBM पुणे भी लिस्ट में शामिल (Top MBA Colleges Without CAT)

इस लिस्ट में सिंबोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, पुणे भी शामिल है। इसकी एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 मैनेजमेंट कैटेगरी में 13 थी। यह एमबीए/पीजीडीएम जैसे अनेक पाठ्यक्रम ऑफर करता है। कॉलेज में दाखिला लेने के लिए छात्रों को सिंबोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट यानी SNAP परीक्षा में शामिल होना होगा। इसकी सालाना फीस करीब 25 से 27 लाख के बीच होती है।

अन्य कॉलेजों के बारे में भी जानें 

एनएमआईएमएस मुंबई:– इसकी 2024 में एनआरआईएफ रैंकिंग 21 थी। यह कई एमबीए पाठ्यक्रम ऑफर करता है। इसकी फीस 15 लाख से लेकर 25 लख रुपये सालाना होती है। छात्रों को NMIMS मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट परीक्षा के आधार पर एडमिशन मिलता है। इंटरव्यू और डिस्कशन का आयोजन भी किया जाता है।

आईआईएफटी दिल्ली: – इसकी रैंकिंग मैनेजमेंट में 15 थी। यह देश के टॉप 10 बिजनेस स्कूलों की गिनती में शामिल है। इस कॉलेज में दाखिला आईआईएफटी एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर मिलता है। हालांकि संस्थान कैट स्कोर को भी स्वीकार करता है।

जेवियर्स यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर:- इस लिस्ट में यह कॉलेज भी शामिल है। 2023 में इसकी एनआईआरएफ रैंकिंग 46 थी, जो 2024 में बढ़कर 46 हो गई। इसे देश के टॉप 10 प्राइवेट बिजनेस स्कूलों में से एक माना जाता है। इसमें दाखिला XAT स्कोर के आधार पर मिलेगा।