कक्षा दसवीं और बारहवीं के स्टूडेंट्स के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। केंद्र माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शैक्षणिक क्षेत्र 2025-26 के लिए सैंपल पेपर जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
सीबीएसई हर साल स्टूडेंट्स की मदद के लिए 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए सैंपल पेपर जारी करता है। इसके जरिए प्रश्न पत्र के पैटर्न को अच्छे से समझा जा सकता है। मार्किंग स्कीम भी उपलब्ध हो चुकी है। क्लासरूम टीचिंग और लर्निंग एक्टिविटी के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता। बोर्ड परीक्षा परीक्षाओं की तैयारी में यह मददगार साबित होगा।
सेशन 2025-26 में असेसमेंट स्कीम में को भी बदलाव नहीं किया गया है। पिछले शैक्षणिक क्षेत्र के जैसा ही होगा। उम्मीदवार किसी भी प्रश्न या फीडबैक के लिए cbsesqp@cbseshiksha.in पर ईमेल भेज सकते हैं।
ऐसे डाउनलोड करें सैंपल पेपर्स
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट http://www.cbse.gov.in जाएं।
- होम पेज पर शैक्षणिक वेबसाइट के ऑप्शन को चुनें।
- सैंपल पेपर्स के लिंक पर जाएं और ” 10वीं/12वीं SQP 2025-26″ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर विषयवार सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम नजर आएगी।
- अपनी जरूरत के हिसाब से किसी भी विषय पर क्लिक करें।
- प्रश्न पत्र पैटर्न को चेक करें।
- भविष्य के संदर्भ में उम्मीदवार से डाउनलोड कर सकते हैं।
- जरूरत पड़ने पर इसका प्रिंटआउट निकाल प्रिंट आउट भी निकाल कर भी रख सकते हैं।
सीबीएसई बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा पर क्या है अपडेट?
सीबीएसई जल्द ही दसवीं और बारहवीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का परिणाम अगस्त के पहले सप्ताह में जारी कर सकता है। पूरक परीक्षा में प्राप्त अंकों को फाइनल माना जाएगा। 12वीं कम्पार्टमेंट एग्जाम 15 जुलाई को आयोजित हुआ था। वहीं 10वीं की परीक्षा 15 से 22 जुलाई तक चली थी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जा स्कोरकार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। लॉग इन क्रेडेंशियल (रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी और जन्मतिथि) की जरूरत पड़ेगी।





