CBSE Board Exam 2025: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को सत्र 2024-25 के किए 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की समयसरिणी जारी कर दी है। दोनों कक्षा की परीक्षा 15 फरवरी 2025 से शुरू होगी। दसवीं बोर्ड परीक्षा 18 मार्च को समाप्त होगी। वहीं बारहवीं की परीक्षा 4 अप्रैल 2025 तक चलेगी। विद्यार्थी ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाकर टाइमटेबल डाउनलोड कर सकते हैं।
बोर्ड परीक्षा सिंगल शिफ्ट में आयोजित होगी, जिसकी शुरुआत 10:30 बजे होगी। जरूरत के हिसाब से अलग-अलग विषय के लिए समय सीमा भी अलग होगी। गणित, विज्ञान, अंग्रेजी इत्यादि विषयों के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा। वहीं नृत्य, म्यूजिक, टुरिज़म इत्यादि वोकेशनल पाठ्यक्रम के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा।
ऐसे डाउनलोड करें पूरा शेड्यूल (CBSE 10th 12th Board Exam Datesheet 2025)
- सबसे पहले सीबीएसई के ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाएं।
- अब “परीक्षा संगम” पोर्टल के लिंक पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलेगा। यहाँ “Examination Circular” के टैब पर क्लिक करें।
- 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 डेटशीट के लिए पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर टाइमटेबल का पीडीएफ़ खुलेगा। इसे अच्छे से चेक करें और डाउनलोड करें।
- भविष्य के संदर्भ में आप डेटशीट का प्रिन्ट आउट निकाल कर भी रख सकते हैं।
टाइमटेबल से जुड़ी कुछ खास बातें (CBSE Board Exam Timetable)
- दोनों कक्षाओं में एक छात्र द्वारा आमतौर पर लिए जाने वाले दो विषयों के बीच प्राप्त इंटरवल दिया गया है।
- कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए प्रवेश परीक्षाओं की तिथि को ध्यान में भी रखकर डेटशीट तैयार की गई है।
- मूल्यांकन के दौरान सभी विषयों के शिक्षक एक साथ और अधिक समय तक स्कूल से दूर नहीं रहेंगे।
- 4000 से अधिक विषय संयोजनों को ध्यान में रखते हुए डेटशीट तैयार की है। ताकि एक विद्यार्थी द्वारा प्रस्तावित दो विषयों की परीक्षाएं एक ही तारीख पर ना हो।
पहली बार 86 दिन पहले जारी हुई डेटशीट- सीबीएसई (Central Board Of Secondary Education)
सीबीएसई ने नोटिस में कहा कि, पहली बार परीक्षा शुरू होने से 86 दिन पहले डेटशीट जारी की गई है। पिछले साल परीक्षा शुरू होने से 23 दिन पहले टाइमटेबल जारी किया गया था। यह स्कूलों द्वारा समय पर LOC जमा करने के कारण संभव हो पाया है।” बोर्ड ने आगे कहा, “परीक्षा से इतने दिन पहले टाइम टेबल जारी होने से छात्र अपनी तैयारी पहले से ही शुरू कर पाएंगे। जिसके कारण एग्जाम में उनका परफॉर्मेंस बेहतर होगा। परीक्षा की तारीख से हिसाब से शिक्षक और अभिभावक गर्मी की छुट्टियों के दौरान अपने घूमने की योजना बना पाएंगे। इसके अलावा परीक्षा केंद्र के रूप में तय किए गए स्कूलों के पास भी गतिविधियों की योजना बनाने के लिए काफी समय होगा।”
Date_Sheet_Main_Exam_2025_20112024