CBSE Board Exam Result 2025: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा इस हफ्ते कभी भी कक्षा दसवीं और बारहवीं के परिणाम घोषित कर सकता है। पिछले वर्षों में सीबीएसई मिड-मई में परिणाम घोषित करता आ रहा है। सूत्रों की माने तो आज रिजल्ट जारी हो सकते हैं। समय और तारीख से जुड़ी आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं हुई है।
डिजिटल स्कोरकार्ड जारी होते ही स्टूडेंट्स सीबीएसई के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर विषयवार अंक चेक कर सकते हैं। अपडेट के लिए नियमित तौर पर www.cbse.gov.in विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है। उम्मीदवार अन्य स्त्रोतों पर भरोसा न करें।
डिजिलॉकर ने बोर्ड रिजल्ट को लेकर सोशल मीडिया “X” पर एक पोस्ट साझा किया है। जिसमें कहा गया है कि, “सीबीएसई 10वीं और 12वीं रिजल्ट जल्द आ रहा है। डिजिलॉकर के जरिए अपना परिणाम जल्दी और सुरक्षित तरीके से चेक करने के लिए तैयार हो जाइए। आज ही अकाउंट एक्टिव करें। ताकि आखिरी समय में कोई समस्या न हो।” कुछ दिन पहले ही बोर्ड ने डिजिलॉकर एक्ससेस कोड जारी किया था।
ऐसे एक्टिव करें डिजिलॉकर अकाउंट
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://cbseservices.digilocker.gov.in/ पर जाएँ।
- अब “गेट स्टार्टेड विद अकाउंट क्रीऐशन” के लिंक पर क्लिक करें।
- जरूरी जानकारी और एक्सेस कोड दर्ज करें।
- सारी जानकारी सत्यापित करें। मोबाइल नंबर दर्ज करें। ओटीपी वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा करें।
- अब अपना अकाउंट एक्टिव होने का कन्फर्मेशन पेज दिखेगा।
इन वेबसाइट पर चेक करें रिजल्ट
- www.cbse.gov.in
- cbseservices.digilocker.gov.in
- results.digilocker.gov.in
- results.cbse.nic.in
- umang.gov.in
40 लाख से अधिक स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकन्डेरी एजुकेशन ने देशभर के विभिन्न स्कूलों में कक्षा दसवीं की परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक आयोजित की थी। बारहवीं के एग्जाम 4 अप्रैल को खत्म हुए थे। इसके बाद स्पोर्ट्स स्टूडेंट्स और 12वीं हिंदी के छात्रों के लिए विशेष परीक्षा भी आयोजित की गई थी। इसमें 40 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए। परिणाम घोषित होने के बाद नए पैटर्न में पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू होगी।
CBSE Class X & XII Results 2025 – Coming Soon!
Get ready to check your results quickly and securely via #DigiLocker.
Activate your account today to avoid last-minute hassle:https://t.co/pSvg3mFQ0k#CBSE #Results2025 #CBSEresults #DigitalIndia #ComingSoon pic.twitter.com/03zMFGJTpg— DigiLocker (@digilocker_ind) May 12, 2025





