केंद्र माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 15 जुलाई से कक्षा दसवीं और बारहवीं की पूरक परीक्षाएं शुरू कर रहा है। जो भी छात्र CBSE मुख्य बोर्ड परीक्षा के परिणाम सुधारना चाहते हैं, उन्हें एक अवसर प्रदान कर रहा है। विभिन्न विषयों के लिए कक्षा 12वीं का कंपार्टमेंट एग्जाम एक ही दिन आयोजित किया जाएगा। जिसकी शुरुआत सुबह 10:30 बजे से होगी। वहीं समापन 1:30 बजे होगा। कक्षा दसवीं की परीक्षा 7 दिनों तक आयोजित की जाएगी।
सीबीएसई ने डेट शीट, एडमिट कार्ड और गाइडलाइंस भी जारी कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाकर टाइम टेबल और प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा परीक्षा के दिन कुछ नियमों का खास पालन करना होगा, जिसके बारे में यहां बताया गया है। सीबीएसई ने कक्षा दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 13 मई को जारी किया था। दसवीं के कुल 93.66 छात्रों ने परीक्षा पास की थी। कक्षा 12वीं में पासिंग प्रतिशत 88.39 था।
जरूर रखें इन बातों का ख्याल
- बोर्ड में सभी कैंडिडेट्स को प्रवेश पत्र में दिए गए दिशा निर्देशों को अच्छे से पढ़ने और इनका पालन करने की सलाह दी है।
- एग्जामिनेशन सेंटर पर किसी प्रकार के कम्युनिकेशन डिवाइस जैसे कि स्मार्टफोन, पेजर, ब्लूटूथ, हेडफोन, स्मार्टवॉच इत्यादि ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
- यदि कोई छात्र प्रतिबंधित सामग्री के साथ पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ यूएफएम नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
- छात्र एग्जाम हॉल में अनुशासन का पालन करें। परीक्षा के दौरान किसी भी अन्य छात्र से बातचीत ना करें। परीक्षक के साथ दुर्व्यवहार की अनुमति भी नहीं होगी।
- प्रत्येक एग्जाम का समय डेट शीट और एडमिट कार्ड में उपलब्ध है, जिसे फॉलो करने की सलाह सीबीएसई द्वारा दी गई है।
- प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा। इसके बाद ही उत्तर लिखने की अनुमति होगी।
- सभी उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले एग्जाम सेंटर पर उपस्थित होने की सलाह दी जाती है। ताकि हड़बड़ी या समस्या ना हो।
- एग्जाम हॉल में अपनी निर्धारित सीट पर बैठें। परीक्षक द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें।
- सभी स्टूडेंट्स को परीक्षा के दौरान यूनिफॉर्म में उपस्थित होने की सलाह दी जाती है।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
प्राइवेट स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। रेगुलर स्टूडेंट्स को अपने से संबंधित स्कूलों में जाकर प्रवेश पत्र लेना होगा। सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। होम पेज पर “परीक्षा संगम” पोर्टल पर क्लिक करें। स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा। “कंटिन्यू” ऑप्शन पर क्लिक करें। अब “एग्जाम एक्टिविटी” के ऑप्शन में जाकर “कंपार्टमेंट LOC/एडमिट कार्ड” के लिंक पर क्लिक करें। यूजर आईडी, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन दर्ज करके लॉगिन करें। स्क्रीन पर प्रवेश पत्र नजर आएगा। इसे अच्छे से चेक करें और डाउनलोड करें। भविष्य के संदर्भ में इसका प्रिन्ट आउट निकाल कर रख लें। इसके बिना एग्जामिनेशन हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी।





