CBSE 10th Result 2022: 10वीं के छात्रों के लिए नई अपडेट, आज रिजल्ट जारी होने की संभावना, ऐसे करें डाउनलोड

Pooja Khodani
Published on -
CBSE 10th Term 2 Result 2022

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं के छात्रों के लिए अच्छी खबर है। सीबीएसई  द्वारा आज 4 जुलाई 2022 को कक्षा 10वीं टर्म 2 का रिजल्ट 11 बजे तक जारी किया जा सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in से अपने नतीजे देख और डाउनलोड कर सकते है।इसी के साथ टॉपर्स की लिस्ट जारी की जाएगी। हालांकि इस बारे में अभी तक अधिकारियों की ओर से कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

लाखों कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, इसी महीने मिलेगा नए वेतनमान का एरियर! भत्ते पर भी ताजा अपडेट

सीबीएसई ने कक्षा 10 और 12 के लिए टर्म 2 की परीक्षा 26 अप्रैल से 24 मई, 2022 तक आयोजित की थी जबकि टर्म 1 की परीक्षा का आयोजन नवंबर-दिसंबर में किया गया था। 10 वीं की परीक्षा में करीब 21 लाख छात्रों ने भाग लिया था।  सीबीएसई टर्म 1 और टर्म 2 के परिणामों के लिए, छात्रों को एक संयुक्त मार्कशीट जारी करेगी।वही 12वीं के परीक्षा परिणाम 15 जुलाई तक जारी किए जा सकते हैं। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 10वीं कक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है।

कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! फिर बढ़ेगी 45000 से 2.10 लाख तक सैलरी, एरियर पर भी जल्द मिलेगी राहत

वही बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार रिजल्ट जारी होने के 10 से 15 दिनों के भीतर छात्रों की ओरिजिनल मार्कशीट संबंधित स्कूल में उपलब्ध करवा दी जाएगी। छात्र स्कूल से अपनी मार्कशीट के साथ कैरेक्टर सर्टिफिकेट सबमिट कर सकेंगे।केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रिजल्ट जारी करने के कुछ दिनों बाद कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा और फिर परीक्षा के होते ही एक हफ्ते के भीतर सीबीएसई रिजलट जारी कर दिया जाएगा।

सीबीएसई परिणाम ऑनलाइन ऐसे करें चेक

  • आधिकारिक वेबसाइट -cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, सीबीएसई टर्म 2 रिजल्ट फॉर क्लास 10वीं के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना परीक्षा रोल नंबर, स्कूल कोड और जन्म तिथि दर्ज करें।
  • आपका सीबीएसई 10 वीं का परिणाम 2022 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।

ऐसे चेक करें डिजिलॉकर पर

  • आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in आधिकारिक मोबाइल ऐप पर जाएं।
  • अपना लॉगिन विवरण जैसे आधार नंबर आदि दर्ज करें।
  • होमपेज पर सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के फोल्डर पर क्लिक करें।
  • अब उस फाइल पर क्लिक करें जिसमें लिखा है ‘सीबीएसई टर्म 2 रिजल्ट फॉर क्लास 10’
  • आपकी प्रोविजनल मार्कशीट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
  • भविष्य के संदर्भों के लिए पीडीएफ डाउनलोड करें और सहेजें।

उमंग ऐप से ऐसे चेक करें रिजल्ट

1- सबसे पहले Google Play Store या IOS ऐप स्टोर के जरिए उमंग ऐप डाउनलोड करें।
2- अब होम पेज पर नजर आ रहे टैब पर सीबीएसई का चयन करें।
3- यहां कक्षा 10 या 12 के लिए सीबीएसई परिणाम टर्म 2 का चयन करें।
4- सीबीएसई बोर्ड रोल नंबर, जन्मतिथि, स्कूल नंबर, केंद्र संख्या और एडमिट कार्ड आईडी एंटर करें।
5- इसके बाद अपना रिजल्ट चेक कर उसे डाउनलोड कर लें।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News