CBSE 12th Result 2019: सीबीएसई 12वीं के नतीजे घोषित, ऐसे चेक करें रिजल्ट

CBSE-12th-Result-2019-

नई दिल्ली| सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। सभी जोन के रिजल्ट एक साथ जारी किए गए हैं। बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट http://cbseresults.nic.in/class12/Class12th19.htm पर परिणाम देखे जा सकते हैं। इस साल 31 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। 83.4 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। पिछली बार यह आंकड़ा 83.01 फीसदी था।

 पिछली बार 10वीं का रिजल्ट 26 मईं और 12वीं का रिजल्ट 29 मई को जारी किया गया था।  पहले खबर थी कि इस बार सीबीएसई 10 मई तक आएंगे। लेकिन गुरुवार को सीबीएसई ने स्टूडेंट्स को बड़ा सरप्राइज दिया। सबसे अच्छा परिणाम 98.2 फीसदी त्रिवेंद्रम का रहा है। दूसरे नंबर चेन्नई जोन रहा है, जिसका पास पर्सेंटेज 92.93 है। तीसरे नंबर दिल्ली है, जिसका परिणाम 91.87 फीसदी रहा है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News