MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

CBSE 2023 : 10वीं-12वीं छात्रों के लिए बड़ी खबर, 15 जून तक करें आवेदन, 17 जुलाई से आयोजित होगी परीक्षा, स्टैंडर्ड गणित पर यह होंगे नियम

Written by:Kashish Trivedi
Published:
CBSE 2023 : 10वीं-12वीं छात्रों के लिए बड़ी खबर, 15 जून तक करें आवेदन, 17 जुलाई से आयोजित होगी परीक्षा, स्टैंडर्ड गणित पर यह होंगे नियम

CBSE 2023 : सीबीएसई के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सूचनाएं है। दरअसल 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी गई है। परीक्षा 17 जुलाई से शुरू होगी। 12वीं की परीक्षा के लिए परीक्षा केवल 1 दिन आयोजित की जाएगी।

सीबीएसई द्वारा दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा 17 जुलाई से 22 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। विषयवार परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में सीबीएसई बोर्ड द्वारा सभी स्कूलों को चिट्ठी लिखकर सूचना प्रेषित की गई है। छात्रों को क्वेश्चन पेपर पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। वहीं सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए विषय वार डेटशीट जारी की गई है। सीबीएसई द्वारा परीक्षा कंट्रोलर की तरफ से गाइडलाइन भी जारी की गई है। छात्रों और स्कूलों को कुछ दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं।

स्टैंडर्ड गणित में असफल होने के बाद बेसिक गणित से कंपार्टमेंट परीक्षा  

सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा 2023 के जो छात्र स्टैंडर्ड गणित में फेल हो गए हैं। वह बेसिक गणित लेकर कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। दसवीं बोर्ड के छात्रों के लिए यह पहला मौका होगा। स्टैंडर्ड गणित में असफल होने के बाद छात्र 12वीं में नामांकन नहीं ले पा रहे हैं। इसे देखते हुए छात्रों को यह मौका दिया गया है।

इंप्रूवमेंट परीक्षा का भी आयोजन 

इसके अलावा पहली बार कंपार्टमेंटल परीक्षा के साथ इंप्रूवमेंट परीक्षा का भी आयोजन किया जाएगा। हालांकि यह मौका केवल 12वीं के छात्र छात्राओं को उपलब्ध कराए जाएंगे। 12वीं बोर्ड के छात्रों को केवल एक विषय की परीक्षा देनी होगी। जिसे इंप्रूवमेंट परीक्षा का नाम दिया गया है। इससे पहले वार्षिक परीक्षा के साथ इंप्रूवमेंट परीक्षा का भी आयोजन किया जाता था। छात्रों को 1 साल परीक्षा के लिए इंतजार करना पड़ता था। 12वीं कंपार्टमेंटल 17 जुलाई को जबकि दसवीं कंपार्टमेंटल 17 से 22 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी।

10वीं और 12वीं के छात्र जो अपनी परीक्षा के नंबर से संतुष्ट नहीं है, एक या दो विषय में असफल है। वह परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जा सकते हैं। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तारीख 15 जून रखी गई है। प्रति विषय ₹300 एप्लीकेशन फीस देना होगा। 16 से 17 जून के बीच फीस देने वाली उम्मीदवारों को ₹2000 लेट फीस देने होंगे जबकि 12वीं कक्षा के रेगुलर छात्र सिर्फ एक विषय के साथ आवेदन कर सकते हैं। दसवीं कक्षा के छात्र कंपार्टमेंटल घोषित किए विषय के लिए आवेदन कर सकेंगे।