MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

इस दिन शुरू होगी CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा, नोट कर लें तारीख, अंक बढ़ाने का मौका, देखें शेड्यूल 

Published:
सीबीएसई बोर्ड पूरक परीक्षा की तारीख सामने आ चुकी है। दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए एग्जाम जुलाई में आयोजित होगा। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस जल्द ही शुरू होगा। आइए जानें कौन इसके लिए पात्र है?
इस दिन शुरू होगी CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा, नोट कर लें तारीख, अंक बढ़ाने का मौका, देखें शेड्यूल 

बोर्ड परीक्षा में प्राप्त अंकों से असन्तुष्ट छात्रों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। पूरक परीक्षा तारीख घोषित हो चुकी है। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर कम्पार्टमेंट एग्जाम की विषयवार डेटशीट जारी करेगा। अपडेट के लिए छात्रों को नियमित तौर पर ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.gov विजिट करने की सलाह दी जाती है।

कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा 16 जुलाई 2025 से शुरू होगी। इसमें सभी प्रमुख विषय शामिल होंगे। परिणाम अगस्त 2025 में जारी होंगे। रेगुलर और प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए एडमिट कार्ड जुलाई के पहले सप्ताह में जारी किए जाएंगे। वहीं आवेदन प्रक्रिया 15 से 30 जून तक जारी रहेगी। निर्धारित शुल्क का भुगतान भी करना होगा। बता दें पिछले दसवीं और बारहवीं पूरक परीक्षाएं 15 जुलाई 2024 से शुरू थी। 10वीं की परीक्षा सिर्फ एक दिन ही चली थी।

पूरक परीक्षा के लिए पात्रता 

सीबीएसई हर हाल कम्पार्टमेंट परीक्षा का आयोजन करता है। जो छात्र फरवरी-अप्रैल में आयोजित हुए मुख्य परीक्षा में फेल होते हैं, उन्हें प्रदर्शन सुधारने का मौका मिलता है। ताकि वे प्रतियोगिता परीक्षाओं में शामिल होनर की अर्हता प्राप्त कर सकें। इसके लिए कुछ शर्तें भी लागू होती हैं। यदि कोई छात्र एक या दो विषय में पास नहीं हो पता है तो उन्हें अंक सुधारने का मौका मिलता है। इसके अलावा ऐसे छात्र जो सभी विषयों में पास हो चुके हैं, वे भी अंक सुधारने के लिए आवेदन कर सकते हैं। दो से अधिक विषयों में फेल होने वाले स्टूडेंट्स को इसमें शामिल होने की अनुमति नहीं होगी।

इतने छात्र पूरक परीक्षा कैटेगरी में शामिल 

सीबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक आयोजित हुआ था। वहीं 12वीं की परीक्षा 4 अप्रैल तक जारी थी। 40 लाख से अधिक स्टूडेंट्स इसमें शामिल हुए थे। इस साल फुल सब्जेक्ट के लिए दसवीं के 141353 छात्रों को कम्पार्टमेंट परीक्षा की कैटेगरी में रखा गया है। वहीं 12वीं के लिए 129095 स्टूडेंट्स को पूरक परीक्षा की कैटेगरी में रखा गया है।