CBSE बोर्ड 10वीं-12वीं सप्लीमेंट्री प्रैक्टिकल परीक्षा इस दिन, तारीख घोषित, शेड्यूल और गाइडलाइंस जारी, छात्र रखें इन बातों का ख्याल

सीबीएसई बोर्ड ने कम्पार्टमेंट कैटेगरी के छात्रों के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम का ऐलान किया है। सर्कुलर जारी किया है। गाइडलाइंस, वेन्यू और तारीख का खुलासा हो चुका है। आइए जानें इसका आयोजन कब होगा और छात्र क्या करें?

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सप्लीमेंट्री प्रैक्टिकल परीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी किया है। स्कूलों और छात्रों को कुछ निर्देश भी दिए हैं। तारीख और वेन्यू की घोषणा भी हो चुकी है। 10 से 15 जुलाई के बीच प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। रेगुलर छात्रों के लिए एग्जाम उनके स्कूलों में होगा। वहीं प्राइवेट छात्रों के लिए थ्योरी परीक्षा के केंद्र पर ही पूरक प्रैक्टिकल परीक्षा होगी।

CBSE के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए एक्सटर्नल एग्जामिनर नियुक्त किए जाएंगे। वही इंटरनल एग्जामिनर की नियुक्ति स्कूल या केंद्रीय सुपरिंटेंडेंट द्वारा की जाएगी, जिसमें स्कूल के शिक्षक शामिल होंगे। इसके अलावा क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा प्रदान की गई प्रैक्टिकल आंसर बुक में ही परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। स्कूलों को एग्जाम वाले दिन छात्रों के अंक निर्धारित पोर्टल पर अपलोड करने होंगे।

सप्लीमेंट्री प्रैक्टिकल परीक्षा में कौन होगा शामिल?

  • कक्षा 12वीं के ऐसे विद्यार्थी जिन्हें प्रैक्टिकल परीक्षा में रिपीट के कारण कंपार्टमेंट श्रेणी में रखा गया है, उन्हें सिर्फ पूरक परीक्षा के दौरान प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल होने की अनुमति होगी। थ्योरी एगकम में बैठने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। पिछले थ्योरी परीक्षा के अंक के आधार पर रिजल्ट तैयार होंगे।
  • जिन छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में दोहराव के कारण कंपार्टमेंट कैटेगरी में रखा गया है, उन्हें पूरक परीक्षा 2025 के दौरान थ्योरी के साथ-साथ प्रेक्टिकल परीक्षा में भी शामिल होना होगा।
  • कक्षा दसवीं में किसी सब्जेक्ट में पास होने के लिए थ्योरी और आंतरिक मूल्यांकन 33% अंक होना चाहिए। यदि किसी उम्मीदवार को कंपार्टमेंट श्रेणी में रखा गया है और वह आंतरिक मूल्यांकन में अनुपस्थित था तो ऐसे उम्मीदवारों को पूरक परीक्षा में दिए गए थ्योरी अंकों के आधार पर आंतरिक मूल्यांकन में अनुपातिक अंक दिए जाएंगे। पूरक परीक्षा के दौरान छात्रों को कोई आंतरिक मूल्यांकन नहीं किया जाएगा।

छात्र करें ये काम, सीबीएसई का निर्देश 

बोर्ड ने सभी छात्रों को 7 जुलाई 2025 तक रिजल्ट की कॉपी या मार्कशीट और एडमिट कार्ड के साथ संबंधित स्कूलों को संपर्क करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा उन्हें परीक्षा की तारीख, समय और वेन्यू का ध्यान रखने को भी कहा है।

स्कूलों को करना होगा ये काम

स्कूलों को सभी छात्रों का सब्जेक्ट वाइज लिस्ट तैयार करने को कहा गया है, जो प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं। इसके अलावा स्कूल प्रिंसिपल या परीक्षा केंद्र सुपरिंटेंडेंट को क्षेत्रीय कार्यालय से पहले से ही संपर्क में रहने को भी कहा गया है। किसी भी स्कूल को एक्सटर्नल एग्जामिनर खुद से नियुक्त करने की अनुमति नहीं होगी। सभी स्टूडेंट्स को पहले से ही तारीख और समय की जानकारी देने की जिम्मेदारी भी विद्यालयों की होगी।

Guidlines_Conducting_Practical_Exam_2025_03072025

About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News