केंद्र माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) बारहवीं पूरक परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। अब छात्रों को दसवीं सप्लीमेंट्री परीक्षा रिजल्ट का इंतजार है। सीबीएसई जल्द ही स्कोर कार्ड जारी कर सकता है। जिसे उम्मीदवार ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से डाउनलोड कर पाएंगे। अब तक बोर्ड ने इससे संबंधित कोई भी अधिकारिक घोषणा नहीं की है। अगले हफ्ते स्कोरकार्ड कभी भी उपलब्ध हो सकते हैं। अपडेट के लिए सभी उम्मीदवारों को नियमित तौर पर ऑफ़िशियल वेबसाइट www.cbse.gov.in विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।
सीबीएसई दसवीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन 15, 16, 17, 18, 19 और 22 जुलाई को देशभर के विभिन्न शहरों में किया गया था। कम्पार्टमेंट कैटेगरी में शामिल किए गए स्टूडेंट्स इसमें शामिल होने की अनुमति थी। ऐसे स्टूडेंट्स जो अपने अंक सुधारना चाहते हैं, वे भी इसमें शामिल हुए थे। करीब 1.41 विद्यार्थी इसका हिस्सा बने थे। उम्मीदवारों के लिए यह मुख्य बोर्ड परीक्षा के परफॉर्मेंस को सुधारने का मौका देता है। कक्षा दसवीं के छात्र दो विषयों की पूरक परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। हालांकि 2026 से यह यह नियम बदलने जा रहा है।
कक्षा 12वीं पूरक परीक्षा परिणाम घोषित
सीबीएसई कक्षा 12वीं पूरक परीक्षा का रिजल्ट 1 अगस्त को घोषित हुआ था। जिसमें लड़कियों का प्रदर्शन अच्छा रहा। छात्राओं का पासिंग प्रतिशत 41.35% रहा। वहीं छात्रों का पासिंग परसेंटेज 36.79% रहा।
ऐसे चेक करें स्कोर
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाएँ।
- अब होमपेज पर “Results” के लिंक पर क्लिक करें।
- अब CBSE 10th Supplementary Result 2025″ के लिंक पर क्लिक करें।
- अब रोल नम्बर, स्कूल नम्बर, एडमिट कार्ड आईडी और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें।
- अब स्क्रीन अब स्कोरकार्ड नजर आयेगा। इसे अच्छे से चेक करें।
- भविष्य के सन्दर्भ में इसका प्रिंट आउट निकाल कर रख सकते हैं।
2026 में बदल जायेंगे नियम
सीबीएसई कक्षा दसवीं बोर्ड एग्जाम नियम में बड़ा बदलाव किया है। साल में अब दो बार परीक्षा आयोजित की जायेगा। फरवरी या मार्च में पहली परीक्षा होगी। इसमें सभी छात्रों को शामिल होना होगा। वहीं दूसरी परीक्षा वैकल्पिक होगी। यह मई में आयोजित की जाएगी। पहली परीक्षा में कम्पार्टमेंट कैटेगरी में फेल हुए उम्मीदवार इसमें अपना प्रदर्शन सुधार पाएंगे।





