CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई कक्षा दसवीं और बारहवीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 4 फरवरी तक चलने वाली हैं। इसके बाद बोर्ड परीक्षाएं शुरू होगी। केंद्र माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। जिसे प्राइवेट स्टूडेंट ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर पाएंगे। वहीं रेगुलर छात्रों को उनके स्कूलों में एडमिट कार्ड उपलब्ध करवाया जाएगा।
रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड फरवरी 2025 में जारी होगा। हालांकि सीबीएसई ने इस संबंध में कोई घोषणा नहीं की है। शेड्यूल के हिसाब से एडमिट कार्ड का लिंक एक्टिव होगा। 15 फरवरी 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा शुरू होगी। विषयवार डेटशीट पहले ही आ चुकी है। दसवीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से लेकर 18 मार्च 2025 तक चलेगी। वहीं 12वीं की परीक्षा 4 अप्रैल को समाप्त होगी। पिछले वर्ष के ट्रेंड को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि मई 2025 में परिणाम घोषित होंगे। जुलाई में सप्लीमेंट्री परीक्षा आयोजित हो सकती है।
क्यों जरूरी है एडमिट कार्ड? (CBSE 10th 12th Board Exam Admit Card)
परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र बेहद ही महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है। इसमें छात्रों का नाम, माता-पिता का नाम, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, स्कूल कोड, परीक्षा केंद्र का नाम और कोड, विषयों के नाम और उनके कोड, हस्ताक्षर, फोटोग्राफ और परीक्षा से संबंधित गाइडलाइंस उपलब्ध होती है। इसके बिना छात्रों को परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड (Steps to Download)
- सबसे पहले सीबीएसई के ऑफिशियल वेबसाइट https://www.cbse.gov.in/ पर जाएं।
- होम पेज पर परीक्षा संगम पोर्टल के ऑप्शन को चुनें।
- प्री-एग्जाम एक्टिविटी के लिंक पर क्लिक करें। यहाँ एडमिट कार्ड के ऑप्शन को चुनें।
- स्कूल कोड, रोल नंबर और अन्य जानकारी दर्ज करके सबमिट करें।
- स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखेगा इसे डाउनलोड करें।
- भविष्य के संदर्भ में एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लें।