सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू, करीब 44 लाख छात्र होंगे शामिल, जरूरी गाइडलाइंस जारी, देखें खबर

सीबीएसई कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च तक चलेगी। कक्षा 12वीं की परीक्षा 4 अप्रैल को खत्म होगी। बोर्ड ने ड्रेस कोड, नियम और महत्वपूर्ण दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। आइए जानें छात्र क्या करें और क्या नहीं?

Manisha Kumari Pandey
Published on -

सीबीएसई कक्षा दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी शुक्रवार से (CBSE Board Exam 2025) शुरू हो रही है। देशभर और भारत के बाहर 8000 स्कूलों को एग्जाम सेंटर होंगे। इसमें 44 लाख से अधिक छात्र शामिल हो सकते हैं। पहले दिन कक्षा 10वीं स्टूडेंट्स के लिए इंग्लिश विषय और कक्षा 12वीं के लिए एंट्रेप्रेनरशिप विषय की परीक्षा होगी। परीक्षा 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित होगी।

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बोर्ड परीक्षा से जुड़ी गाइडलाइंस जारी कर दी है। ड्रेस कोड, प्रतिबंधित सामग्री और नियम की जानकारी साझा की है। जिसका पालन छात्रों को करना होगा। निर्देशों का अनुपालन न करने पर बोर्ड कार्रवाई कर सकता है। बता दें कि इस साल एग्जाम सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगा। सुरक्षा के सख्त इंतजाम करने का निर्देश भी परीक्षा केंद्रों को जारी किया गया है। एग्जाम हॉल में एंट्री से पहले छात्रों की गहन तलाशी भी ली जाएगी।

छात्र परीक्षा केंद्र क्या लें जाए और क्या नहीं?

  • छात्र अपने साथ एडमिट कार्ड और स्कूल आईडी लेकर जा सकते हैं। प्राइवेट स्टूडेंट्स को सरकार द्वारा जारी वैध फोटो आईडी ले जाने की अनुमति होगी।
  • ट्रांसपेरेंट वॉटर बोतल, मेट्रो कार्ड, बस पास, पैसे और एनालॉग घड़ी ले जाने की अनुमति भी होगी।
  • जरूरी स्टेशनरी वस्तुएं जैसी की पेन, पेंसिल, इरेजर, स्केल, लेखन पैड , जियोमेट्रो बॉक्स भी ले जाने की अनुमति होगी।
  • डिस्कैलकुलिया से पीड़ित छात्र परीक्षा केंद्र द्वारा उपलब्ध कराए गए कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • पूर्वानुमती वाले मधुमेह रोग से पीड़ित छात्रों को खाद्य एवं पे वस्तुएं ले जाने की अनुमति होगी। आम छात्रों पर यह नियम लागू नहीं होगा।
  • छात्र एग्जाम हॉल में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे की मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, इयरफोन, स्मार्टवॉच और कैमरा अपने साथ नहीं ले जा सकते हैं।
  • वॉलेट, हैंडबैग, चश्मा, पाउच इत्यादि वस्तुओं पर प्रतिबंध होगा।
  • अनधिकृत अध्ययन सामग्री जैसे कि नोट्स, फ़्लैशकार्ड, बुक्स इत्यादि ले जाने की अनुमति भी नहीं होगी।

क्या होगा ड्रेसकोड?

सीबीएसई ने नियमित छात्रों को बोर्ड परीक्षा के दिन स्कूल यूनिफ़ॉर्म पहने की सलाह दी है। प्राइवेट स्टूडेंट्स हल्के रंग कर वस्त्र पहन सकते हैं।

छात्र जरूर रखें इन बातों का ख्याल 

  •  बोर्ड परीक्षा के दिन छात्र 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पहुँचें।
  • एग्जाम हॉल में अपने निर्धारित सीट पर बैठें।
  • एडमिट कार्ड जरूर ले जाएं। इसके बिना प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
  • किसी से बातचीत या चीटिंग का प्रयास न करें। कदाचार के लिए बोर्ड छात्रों पर बैन भी लगा सकता है।
  • निरीक्षक द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें।
  • उत्तर लिखने से पहले प्रश्नों को जरूर पढ़ें।
  • उत्तर पुस्तिका पर सारी जानकारी एडमिट कार्ड के हिसाब से सही-सही दर्ज करें।

10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट 

Date_Sheet_Main_Exam_2025_20112024 (1)

बोर्ड परीक्षा के लिए दिशानिर्देश 

Making_Examination_Class_X _XII_23012025 (1)

About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News