सरकार ने एजुकेशन सिस्टम और सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में कई बदलाव किए हैं। फिलहाल 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम (CBSE Board Exam) देशभर के विभिन्न स्कूलों में जारी है। इसी बीच छात्रों के बड़ी अपडेट सामने आई है। कक्षा बारहवीं के छात्रों को बोर्ड एग्जाम में अकाउंटेंसी के पेपर में कैलकुलेटर इस्तेमाल करने का इजाजत मिल सकती है। हालांकि इस संबंध में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कोई भी आधिकारिक घोषणा अब तक नहीं की है। अंतिम निर्णय अभी भी बाकी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीबीएसई एकेडेमिक डिपार्टमेंट के नेतृत्व वाली पाठ्यक्रम समिति ने कक्षा 12वीं अकाउंटेंसी बोर्ड एग्जाम में कैलकुलेटर के प्रयोग को मंजूरी दे दी है। अंतिम फैसला बोर्ड की गवर्निंग बॉडी द्वारा लिया जाएगा। कमेटी का कहना है कि ये बदलाव नई शिक्षा नीति के अनुरूप हैं। इस संबंध में बोर्ड जल्द ही कोई फैसला ले सकता है। साथ ही गाइडलाइंस जारी कर सकता है।

क्या अन्य छात्रों को भी मिलेगी ये सुविधा?
दरअसल, नवंबर 2024 में आयोजित एक बैठक के दौरान पाठ्यक्रम समिति में परीक्षा में कैलकुलेटर के उपयोग की अनुमति देने का फैसला लिया था। इससे संबंधित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई थी। मीटिंग में यह सवाल भी उठे कि यदि अकाउंटेंसी में यह सुविधा शुरू की गई तो अन्य विषयों में भी छात्र इसकी बात करेंगे। जिसपर समिति ने स्पष्ट किया कि ये सुविधा केवल अकाउंटेंसी विषय के लिए लागू होगी। जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान में सीबीएसई विशेष आवश्यकता वाले छात्रों (CWSN) को एग्जाम में कैलकुलेटर इस्तेमाल करने की सुविधा देता है।
छात्रों को कैसे होगा फायदा?
नए नियम लागू होने से मूल्यांकन की गुणवत्ता को बेहतर होगी। छात्रों के बीच स्ट्रेस भी कम होगा। छात्र एग्जाम के दौरान बड़े-बड़े कैलकुलेशन से अधिक केस स्टडी और एनालिसिस प्रश्नों पर ध्यान केंद्रित कर पाएंगे।