जुलाई में होगी CBSE बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा, फीस घोषित, अहम नोटिस जारी, स्कूलों और छात्रों को दिए गए ये निर्देश, पढ़ें पूरी खबर 

सीबीएसई ने कम्पार्टमेंट परीक्षा का नोटिस जारी किया है। जिसमें छात्रों और स्कूलों के लिए गाइडलाइंस भी शामिल है। तारीख और फीस की घोषणा हो चुकी है। डेटशीट जल्द उपलब्ध होगी। 

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा दसवीं और बारहवीं पूरक परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी है। शुल्क और और सप्लीमेंट्री एग्जाम से संबंधित गाइडलाइंस भी CBSE द्वारा जारी कर दी गई है।30 मई से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। स्कूलों को निर्धारित समय के भीतर LOC जमा करने का निर्देश दिया गया है।

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम 13 मई को घोषित किए गए थे। इसमें करीब 42 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। कई छात्रों को कंपार्टमेंट एग्जाम (Supplimentary Exam 2025) के कैटेगरी में रखा गया है। जो स्टूडेंट्स अपने स्कोर से असन्तुष्ट हैं और परफॉर्मेंस को सुधारना चाहते हैं, उनके इए यह बेहतरीन अवसर साबित हो सकता है।

पूरक परीक्षा की तारीख और नियम 

आधिकारिक नोटिस के मुताबिक सीबीएसई सप्लीमेंट्री एग्जाम का आयोजन 15 जुलाई से होगा। कक्षा दसवीं  के लिए डेट शीट जारी की जाएगी। कक्षा 12वीं की परीक्षा केवल एक दिन तक ही आयोजित होगी। कक्षा 12वीं के लिए 84 और 10वीं के लिए 49 विषयों की परीक्षा आयोजित होगी। जो छात्र बोर्ड परीक्षा में  बार उपस्थित हुए हैं और उनका रिजल्ट कंपार्टमेंट हैं, उन्हें पात्र माना जाएगा। कक्षा 12वीं के स्टूडेंट्स को एक विषय में अपने प्रदर्शन को सुधारने का मौका मिलेगा। कक्षा 10वीं के छात्र दो विषयों में इंप्रूवमेंट करने के लिए पूरक परीक्षा दे सकते हैं। जो छात्र बोर्ड एग्जाम 2024 में पहली बार शामिल हुए थे, उन्हें भी कंपार्टमेंट एग्जाम में शामिल होने का मौका मिलेगा। कक्षा दसवीं के सभी अभ्यर्थी जो अपना विषय गणित (मानक) कोड 041 से गणित (बेसिक विषय कोड 241) में बदलना चाहते हैं या इसके विपरीत करना चाहते हैं, वे भी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

इतनी लगेगी फीस 

सीबीएसई पूरक परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 मई  19 जून तक जारी रहेगी। रेगुलर छात्रों के लिए स्कूल एलओसी जमा कर सकते हैं। वहीं प्राइवेट स्टूडेंट्स को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। भारतीय छात्रों के लिए फीस 300 रुपये प्रति विषय है। नेपाल के स्कूलों के लिए फीस 1000 रुपये और अन्य देशों के विद्यालयों के लिए 2000 रुपये प्रति विषय फीस है। बता दें 17 जून के बाद एलओसी जमा करने पर 2000 रुपये लेट फीस का भुगतान करना होगा।

स्कूलों को सीबीएसई ने दिए ये निर्देश 

स्कूलों को कंपार्टमेंट श्रेणी में रखे गए सभी विद्यार्थियों से संपर्क करने का निर्देश सीबीएसई ने दिया है। साथ ही ऐसे छात्रों को पूरक परीक्षाओं के बारे में सूचित करने को भी कहा गया है। वे भले ही स्टूडेंट संपर्क में ना हो, लेकिन स्कूलों को कम्पार्टमेंट कैटेगरी के सभी छात्रों की एलओसी जमा करनी होगी। वरना उन्हें पूरक परीक्षा में शामिल होने मौका भी नहीं दिया जाएगा। अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद उम्मीदवारी को स्वीकार नहीं की जाएगी।  कंपार्टमेंट एग्जाम की श्रेणी में आने वाले छात्रों को अधिकतम तीन बार मौके दिए जाएंगे। ऑनलाइन ऑनलाइन आवेदन जमा करने के से जुड़ी किसी भी समस्या आया प्रश्न के मामले में संबंधी क्षेत्र कार्यालय की आईटी शाखा से संपर्क करने की सलाह दी गई है। छात्रों को भी पूरक परीक्षा को लेकर स्कूलों से संपर्क करने की सलाह बोर्ड ने दी है।

LOC_Regular_2025_27052025

About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News