CBSE Board Update : सीबीएसई 10वीं और 12वीं की डेट शीट को लेकर बड़ा अपडेट, देखें यहां

cbse exam 2024

CBSE Board News : बोर्ड परीक्षाएं सिर पर है..इंतजार है तो बस तारीखों के ऐलान का। हालांकि सीबीएसई ने अब तक बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन यह जानकारी जरूर दी है की परीक्षाएं 15 फरवरी से 10 अप्रैल 2024 के बीच आयोजित होंगी। ऐसे में यह अंदाज़ भी लगाया जा रहा है कि बोर्ड नवंबर के अंत तक परिक्षाओं को लेकर डेट शीट जारी कर सकता है।

15 फरवरी से 10 अप्रैल तक चलने वाली यह परीक्षाएं कुल 55 दिन तक चलेंगी। सीबीएसई को इस डेट शीट में परीक्षा का दिन, विषय का कोड, कुल विषय, विषयों के नाम, परीक्षा कितने समय तक होंगी..या सारी जानकारियां रहेंगी। आपको बता दें एग्जाम का पैटर्न समझाने के लिए सीबीएसई ने सैंपल पेपर भी जारी किए थे।

कैसे करें डेट शीट डाउनलोड

–  सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।

–  CBSE 10th-12th की डेट शीट की pdf लिंक पर जाएं।

– लिंक को क्लिक करने पर pdf खुलेगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

– इस डेट शीट में परीक्षा संबंधी सभी महत्वपूर्ण जानकारी छात्रों को मिल सकेंगी।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News