19 मार्च को CBSE कक्षा 12वीं इकोनॉमिक्स बोर्ड परीक्षा, ऐसे लिखें पेपर, फॉलो करें ये 11 टिप्स, अंतिम समय में करें ये काम

किसी भी परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए सही तरीके से उत्तर लिखना और रिवीजन करना जरूरी होता है। 19 मार्च को सीबीएसई इकोनॉमिक्स का पेपर है। आइए जानें छात्र आंसर कैसे लिखें?

Manisha Kumari Pandey
Published on -

CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 4 अप्रैल तक चलेगी। 19 मार्च को अर्थशास्त्र (Economics) विषय का एग्जाम होगा। कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों के लिए यह सब्जेक्ट बहुत महत्वपूर्ण होता है। कुछ छात्र तो इसे वैकल्पिक विषय के रूप में भी चुनते हैं।

इकोनॉमिक्स एग्जाम में अधिक समय बाकी नहीं है। कई छात्रों को यह समझ नहीं आता है कि अंतिम समय में क्या करें और उत्तरपुस्तिका में आंसर-की कैसे लिखें। परीक्षा में अच्छा स्कोर प्राप्त करने के लिए आन्सर राइटिंग स्किल जरूरी होता है। यदि सही तरीके से उत्तर न लिखा जाए तो अंक भी प्रभावित होते हैं। यहाँ कुछ टिप्स बताए हैं, जिनकी मदद से छात्र अर्थशास्त्र के विषय में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

इकोनॉमिक्स विषय का पैटर्न

किसी भी परीक्षा में अच्छा स्कोर लाने के लिए मार्किंग स्कीम और परीक्षा पैटर्न का समझना बहुत जरूरी होता है। प्रश्न पत्र में दो सेक्शन होते हैं। सेक्शन ए में मैक्रो इकोनॉमिक्स और सेक्शन बी में इंडियन इकॉनोमी डेवलपमेंट होता है। अधिकतम अंक 80 और परीक्षा की अवधि 3 घंटे होती है। कुल 43 प्रश्न होते हैं। 20 बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं, प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है। वहीं 3 अंक वाले 4 और 4 अंक के 6 शॉर्ट आन्सर क्वेशन प्रश्न पत्र में शामिल होते हैं। 4 लंबे उत्तर प्रश्न होते हैं, प्रत्येक प्रश्न 6 अंक का होता है।

उत्तर लिखते समय फॉलो करें ये टिप्स 

  • उन प्रश्नों का उत्तर पहले लिखें, जिन्हें लेकर आप कॉन्फिडेंट हैं।
  • MCQ प्रश्नों को पहले सॉल्व कर सकते हैं।
  • प्रश्न संख्या का ख्याल रखें। गलत नंबर डालने से अंक कट सकते हैं।
  • उत्तर को प्रभावशाली बनाने के लिए डायग्राम और ग्राफ का इस्तेमाल करें। मैक्रोइकोनॉमिक्स के लिए यह ट्रिक काम का साबित हो सकता है।
  • ध्यान रखें कि आपका उत्तर सिम्पल और टू-द प्वाइंट। ऐसी कोई चीज न लिखें, जो जरूरी नहीं है।
  • कोशिश करें कि आप उत्तर लिखते समय कम गलतियाँ करें। पेपर को साफ-सुथरा रखें।
  • कोई भी नया उत्तर लिखने से पहले स्पेस जरूर छोड़ें।
  • रफ वर्क के लिए मार्जिन बनाएं।
  • किसी भी प्रश्न का उत्तर लिखने से पहले अच्छे से पढ़ें।
  • परीक्षा के दौराब टाइम मैनेजमेंट बहुत जरूरी होता है। इसलिए प्रत्येक सेक्शन के लिए समय निर्धारित करें। 20 मिनट में बहुविकल्पीय और नयूमेरिकल प्रश्नों को पूरा करें। शॉर्ट आन्सर के लिए 30-40 मिनट का समय काफी होगा। लंबे उत्तरों के लिए 50 मिनट से 1 घंटे तक का समय लग सकता है। 15-20 मिनट रीविजन के लिए निकालें।
  • सब्जेक्टिव प्रश्नों के लिए उत्तर लिखते समय इन्ट्रोडक्शन जरूर लिखें। फिर प्वाइंट्स में उत्तर लिखें। जरूरी कीवर्ड को हाईलाइट/अंडरलाइन जरूर करें। अंक में निष्कर्ष (Conclusion) लिखना न भूलें।

अंतिम समय में जरूर करें ये काम 

  • पूरे सिलेबस को चेक करें। कोई भी नया टॉपिक शुरू न करें।
  • महत्वपूर्ण ग्राफ और डायग्राम का रिवीजन जरूर कर लें।
  • नेशनल इनकम और बजट समेत अन्य चैप्टर के न्यूमेरिकल प्रश्नों को प्रैक्टिस जरूर करें।
  • खुद के फ्लैशकार्ड और शॉर्ट नोट्स का इस्तेमाल करके रिवीजन करें।
  • पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र और सैंपल पेपर जरूर सॉल्व कर लें।
  • सेहत का ख्याल रखें। 7-8 घंटे की नींद लें। हाइड्रैट रहें। घबराएं नहीं आत्मविश्वास के साथ पेपर लिखें।

About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News