MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

CBSE CTET 2024: सीबीएसई सीटीईटी एग्जाम सिटी स्लिप जारी, ऐसे करें डाउनलोड, 14 दिसंबर को परीक्षा, जानें डिटेल

Published:
सीबीएसई सीटीईटी एग्जाम सीटी स्लिप जारी हो चुकी है। जल्द ही एडमिट कार्ड भी आएगा। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
CBSE CTET 2024: सीबीएसई सीटीईटी एग्जाम सिटी स्लिप जारी, ऐसे करें डाउनलोड, 14 दिसंबर को परीक्षा, जानें डिटेल

CBSE CTET 2024: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीबीएसई सीटीईटी) की सिटी स्लिप जारी कर दी है। इस लिस्ट में उन शहरों के नाम शामिल हैं, जहां परीक्षा आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://ctet.nic.in/ पर जाकर शहर सूची पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें कि प्री-एडमिट कार्ड यानि सिटी स्लिप प्रोविनजल डॉक्यूमेंट है। इसे डाउनलोड करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की जरूरत पड़ेगी। 12 दिसंबर को सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो सकता है। प्रवेश पत्र के बीमा एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं नहीं मिलेगी। हॉल टिकट में परीक्षा केंद्र का नाम और पता दोनों उपलब्ध होगा।

ऐसे डाउनलोड करें सिटी स्लिप (CBSE CTET Exam City Slip)

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://ctet.nic.in/ पर जाएँ।
  • पब्लिक नोटिस के सेक्शन में जाकर “View Date and City CTET Dec-2024” के लिंक पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलेगा। यहाँ एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें।
  • “Submit” बटन पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर सिटी स्लिप दिखेगी।
  • इसे चेक करें और डाउनलोड करें।
  • भविष्य के संदर्भ में सिटी स्लिप का प्रिन्ट आउट निकाल कर भी रख सकते हैं।

दो शिफ्टों में होगी परीक्षा (CBSE CTET Exam Date)

सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा का आयोजन 14 दिसंबर को देशभर के अलग-अलग शहरों में होगा। दो शिफ्टों में एग्जाम होंगे। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक चलेगी। दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चलेगी। सुबह वाली शिफ्ट में पेपर-2 परीक्षा का आयोजन होगा। वहीं शाम की शिफ्ट में पेपर-2 एग्जाम होगा।