CBSE CTET: दिसंबर सत्र के सीटेट परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। सीबीएसई केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के लिए आन्सर-की और रिस्पॉन्स शीट जारी हो चुकी है।उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाईट ctet.nic.in पर जाकर चेक कर सकते है। सीटेट 2023 के एग्जाम 28 दिसंबर 2022 से लेकर 7 फरवरी तक आयोजित हुई थी। जिसके लिए उत्तर कुंजिका जारी हो चुकी है। वहीं पेपर 1 और पेपर 2 दोनों के लिए रिस्पॉन्स शीट जारी हुई जारी।
प्रश्नों को लेकर आपत्ति होने पर ये काम
जिन भी उम्मीदवारों को प्रश्नों और उत्तर को लेकर कोई भी आपत्ति होने पर वो 17 फरवरी 2023 पर जाकर अपनी समस्या ऑफिशियल वेबसाईट पर जाकर करवा सकते हैं। यदि आप प्रश्नों के उत्तर से संतुष्ट नहीं है तो 1000 रुपये के आवेदन शुल्क जमा करकेअपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। जिसके बाद इसकी समीक्षा द्वारा की जाएगी।
ऐसे करें आन्सर की डाउनलोड
- सबसे पहले सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाईट ctet.nic.in पर जाएं।
- अब होम पेज पर “Answer Key” के लिंक पर क्लिक करें।
- पूछे गए सभी डिटेल्स को दर्ज करें।
- आन्सर की का पीडीएफ़ ओपन होगा।
- इसे डाउनलोड कर लें।