CBSE Exam 2024 : 10वीं-12वीं छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सूचना, दिशा-निर्देश जारी, 75% उपस्थिति अनिवार्य, इन छात्रों को मिलेगी छूट

CBSE Board 10th-12th

CBSE Exam 2024, CBSE Exam, CBSE Attendance Rule : सीबीएसई के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। दरअसल 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए उपस्थिति 75% अनिवार्य कर दी गई है। इससे पहले कोरोना काल में स्कूलों में 75% उपस्थिति पर छूट दी गई थी। वैसे परीक्षार्थी, जिनकी उपस्थिति 75% पूरी होगी। उन्हें ही बोर्ड परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी।

परीक्षार्थियों को 1 जनवरी तक उपस्थिति पूरी करने के निर्देश 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षार्थियों को 1 जनवरी तक उपस्थिति पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। उपस्थिति पूरी नहीं होने पर प्राचार्य को 5 जनवरी तक छात्र छात्राओं के नाम क्षेत्रीय कार्यालय में भेजना होगा। वहीं क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा सीबीएसई को नाम भेजा जाएगा। बोर्ड से अनुमति मिलने के बाद ही परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। बोर्ड द्वारा इसकी जानकारी पिछले सप्ताह सभी स्कूलों को भेजी गई है।

कोरोना काल में स्कूल में 75% उपस्थित पर छूट

इससे पहले कोरोना काल में स्कूल में 75% उपस्थित पर छूट दी गई थी। जिन छात्रों की उपस्थिति 75% पूरी नहीं हुई थी। उन्हें भी बोर्ड परीक्षा में बैठने की अनुमति प्रदान की गई थी। वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षा तक इस नियम को लागू किया गया था लेकिन अब इसमें बदलाव कर दिया गया है। 1 जनवरी 2024 तक स्कूल में सभी परीक्षार्थियों के लिए उपस्थित 75% अनिवार्य है।

क्षेत्रीय कार्यालय के पास पहुंचेगी छात्रों की सूची

बोर्ड के अनुसार क्षेत्रीय कार्यालय के पास छात्रों की सूची पहुंचेगी । बोर्ड द्वारा लिस्ट पहुँचने के बाद निर्णय लिया जाएगा। कम उपस्थिति वाले छात्रों को परीक्षा में शामिल होने के लिए बोर्ड की अनुमति अनिवार्य होगी। बोर्ड की अनुमति के बाद ही 10वीं और 12वीं के छात्र परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

दिशा निर्देश भी जारी 

हालांकि इसके लिए दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं। उन छात्र-छात्राओं को फरवरी में बोर्ड परीक्षा में शामिल होने में छूट दी जाएगी। जिनका चयन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में हुआ है। इसके अलावा ओलंपियाड और होमी भाभा सेंटर में अगर विज्ञान प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है तो भी ऐसे छात्रों को उपस्थिति में छूट दी जाएगी। इसके लिए इसकी सूचना क्षेत्रीय कार्यालय में 31 दिसंबर तक जमा करना अनिवार्य होगा। ऐसे छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा का आयोजन बाद में किया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News