MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

9वीं-10वीं के छात्रों के लिए जरूरी खबर, CBSE करेगा AI मेंटरिंग सेशन का आयोजन, नहीं लगेगी फीस, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन 

Published:
AI पढ़ने वाले छात्रों के लिए अपडेट आई है। सीबीएसई बोर्ड विशेष मार्गदर्शन सत्र का आयोजन करेगा। इस संबंध में नोटिस भी जारी हो चुका है। इस दौरान छात्रों को इस विषय के संबंधित सवालों के जवाब मिलेंगे।
9वीं-10वीं के छात्रों के लिए जरूरी खबर, CBSE करेगा AI मेंटरिंग सेशन का आयोजन, नहीं लगेगी फीस, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन 

कक्षा 9वीं और 12वीं में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस को एक ऑप्शनल विषय के रूप में ऑफर करता है। लाखों छात्र इस विषय को वर्तमान में पढ़ रहे हैं। बोर्ड ने ऐसे छात्रों के लिए बड़ी घोषणा की है। सीबीएसई इंटेल के सहयोग से AI को लेकर ऑनलाइन मेंटरिंग सेशन (CBSE AI Mentoring Session) का आयोजन करने जा रहा है। तारीख और समय का ऐलान हो चुका है।

सीबीएसई ने एआई पढ़ने वाले छात्रों को इस मेंटरिंग सत्र के लिए आमंत्रित किया है। इस संबंध में नोटिस भी जारी किया गया है, जिसमें पंजीकरण की लिंक साझा की गई है। बोर्ड ने इस मार्गदर्शन को लेकर स्कूलों से फ़ीडबैक भी मांगा है। जानकारी के लिए बता दें कि इस सेशन में भाग लेने के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लगेगा।

कब होगा सेशन का आयोजन?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मेंटरिंग सेशन का आयोजन 11 मार्च 2025 को शाम 4:00 से लेकर 6:00 बजे तक होगा। इसके लिए कक्षा 9वी और दसवीं के छात्र आवेदन कर सकते हैं। सेशन के दौरान छात्रों को मेंटरशिप सहायता प्रदान की जाएगी। उनके प्रश्नों और स्पष्टीकरण को संबोधित किया जाएगा।

कैसे करें आवेदन?

छात्र आसान स्टेप्स को फॉलो करके मेंटरशिप सेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन में दिए गए लिंक पर क्लिक करें। गूगल फॉर्म में नाम, स्कूल का नाम, जिला, कक्षा इत्यादि जानकारी दर्ज करें। आवेदन पत्र जमा करने के बाद रजिस्टर ईमेल आईडी पर आमंत्रण भेजे जाएंगे। छात्र नोटिस में दिए क्यूआर कोड को स्कैन करके भी आवेदन कर सकते हैं।

स्कूलों को दी ये सलाह

सीबीएसई ने सभी स्कूलों को इस कार्यक्रम से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए ai4cbse@gmail.com से संपर्क करने की सलाह दी है। इच्छुक स्कूल अपना फ़ीडबैक भी इस ईमेल आईडी पर भेज सकते हैं।

ये रहा ऑफिशियल नोटिफिकेशन 

20_Notification_2025