CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं खत्म हो चुकी है। कॉपियों की जांच जारी है। इसी बीच केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने LOC से संबंधित विवरण को लेकर अहम नोटिस जारी किया है। साथ ही स्कूलों को निर्धारित समय के भीतर छात्रों की जानकारी में संशोधन या सुधार करने का निर्देश दिया है।
बोर्ड ने बोर्ड एग्जाम LOC को लेकर चार रिमाइंडर जारी किए थे। स्कूलों को बार-बार छात्रों की जानकारी अपडेट करने का निर्देश दिया था। इसके बावजूद कई स्कूलों ने गलती की और फिर बाद में उम्मीदवारों के विवरण में अलग-अलग सुधारों का अनुरोध भी किया। इन अनुरोधों को देखते हुए सीबीएसई ने विद्यालयों को बोर्ड एग्जाम से संबंधित डिटेल में सुधार का अवसर प्रदान किया है। ताकि उम्मीद छात्रों को सही परिणाम और अंक विवरण प्रदान किया जा सके। यह काम पूरा करने की डेडलाइन 17 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है।

पोर्टल ओपन, इतनी होगी फीस
यह सुविधा भी CAMC पोर्टल पर उपलब्ध है। इसपर स्कूलों उम्मीदवारों का सही डेटा उचित स्कूल रिकॉर्ड के साथ अपलोड कर सकते हैं। इसमें एक पीडीएफ़ जिसमें प्रवेश फॉर्म, प्रवेश वापसी रजिस्टर और टीसी (यदि लागू हो) शामिल है। एलओसी में सुधार के लिए 1000 रुपये प्रति उम्मीदवार शुल्क का भुगतान करना होगा। जिसे क्षेत्रीय कार्यालयों में जमा करना होगा।
इन बातों का रखें ख्याल
इसके बाद स्कूलों को LOC में सुधार का कोई अवसर नहीं दिया जाएगा। इन डिटेल्स के आधार पर भी अंक विवरण प्रदान किया जाएगा। अभ्यर्थी और माता-पिता के नाम में पूरी तरह से बदलने की अनुमति नहीं होगा, मामूली संशोधन ही कर सकते हैं।
कब घोषित होंगे परिणाम?
सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम एक ही दिन जारी कर सकता है। पिछले वर्ष के ट्रेंड्स को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है रिजल्ट 15 -20 मई के बीच घोषित हो सकते हैं। हालांकि अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। अपडेट्स के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.gov.in विजिट करें।