CBSE SGC Scholarship 2021-22: हर महीने मिलेंगे 500 रूपए, ये हैं जरुरी नियम और पात्रता, जल्द करें आवेदन

cbse

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सभी स्कूलों से सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2021 (Single Girl Child Scholarship 2021) योजना के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट (official website) पर एक नोटिफिकेशन (notification) जारी कर यह घोषणा की है। बोर्ड के दिशा-निर्देशों के अनुसार, CBSE से संबद्ध स्कूल 31 दिसंबर से 25 जनवरी, 2022 तक एसजीसी छात्रवृत्ति (SGC Scholarship) आवेदनों को मंजूरी दे सकते हैं।

सीबीएसई द्वारा जारी सर्कुलर के मुताबिक इस साल से स्कूलों से अनुरोध है कि वे इस योजना के लिए जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार अपने छात्रों को आवेदनों पर कार्रवाई करें। यह योजना सीबीएसई बोर्ड ने 2006 में शुरू की थी। छात्र ध्यान दें कि वे सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2021 के लिए 28 दिसंबर से 17 जनवरी, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड ने स्कूल प्रमुखों को इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए पात्र छात्रों को प्रेरित करने का भी निर्देश दिया।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi